स्टेबलकॉइन TerraUSD में गिरावट के बावजूद डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) पर भरोसा करने वालों की कमी नहीं है. इनका कहना है कि यह बैंकों और ब्रोकरेज फर्मों जैसे इंटरमीडियरीज के बिना फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस पर आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है. पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो में DeFi सबसे तेजी से बढ़ने वाले एरिया में से एक है.
Terra में इनवेस्टमेंट रखने वाली फर्म Arca के पोर्टफोलियो मैनेजर Hassan Bassiri ने कहा, "एल्गोरिद्म से जुड़े स्टेबलकॉइन्स अगले कुछ वर्षों तक मौजूद रहेंगे. इनकी मौजूदगी जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो हम इस एरिया में क्या कर रहे हैं." अधिकतर क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स की तरह DeFi भी ब्लॉकचेन नेटवर्क्स को बरकरार रखने के लिए अधिक ट्रांजैक्शन वॉल्यूम पर निर्भर होते हैं. स्टेबलकॉइन USDD की शुरुआत करने वाले क्रिप्टो आंत्रप्रेन्योर Justin Sun ने हाल ही में कहा था, "चीन की ओर से क्रिप्टो पर लगाए गए बैन की तरह अगर रेगुलेटर्स स्टेबलकॉइन्स पर रोक लगाने का फैसला करते हैं तो इससे पूरे क्रिप्टो सिस्टम के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा."
स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है.अन्य स्टेबलकॉइन्स का सामान्य एसेट्स में रिजर्व होता है लेकिन TerraUSD इसे एक एल्गोरिद्म के जरिए बरकरार रखता है, जो एक अन्य बैलेंसिंग टोकन Luna के इस्तेमाल से सप्लाई और डिमांड को नियंत्रित रखती है.
इस महीने की शुरुआत में Luna में काफी बिकवाली हुई थी और इसने डॉलर के साथ अपने जुड़ाव को तोड़ दिया था. इसका कारण कुछ बड़े क्रिप्टो इनवेस्टर्स का इसे बड़ी संख्या में बेचना था. इन इनवेस्टर्स को आशंका थी कि Terra की बिटकॉइन के इस्तेमाल से UST को मजबूत करने की योजना नाकाम हो सकती है. Terraform Labs के को-फाउंडर और CEO Do Kwon ने Terra में रिकवरी के लिए एक योजना पेश की है. इसमें UST और LUNA के होल्डर्स को भारी गिरावट के दौरान टोकन्स को होल्ड करने के लिए मुआवजा देना शामिल है. रिकवरी की योजना में कम्युनिटी के विभिन्न स्टेकहोल्डर्स को वितरित करने के लिए एक अरब टोकन्स को क्रिएट किया जाएगा.
Terra की गिरावट के बावजूद DeFi पर भरोसा करने वालों की कमी नहीं
अधिकतर क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स की तरह DeFi भी ब्लॉकचेन नेटवर्क्स को बरकरार रखने के लिए अधिक ट्रांजैक्शन वॉल्यूम पर निर्भर होते हैं
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो में DeFi सबसे तेजी से बढ़ने वाले एरिया में से एक है
Featured Video Of The Day
Delhi BJP Meeting: बीजेपी के संगठन चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बैठक जारी
Topics mentioned in this article