Cryptocurrency Prices Today : Bitcoin रिकॉर्ड हाई से नीचे आया, PolkaDot में जबरदस्त तेजी, चेक करें क्रिप्टो प्राइस

Cryptocurrency Prices in India Today on 22nd October, 2021 : Bitcoin Price दो दिन पहले अपने रिकॉर्ड हाई 66,000 डॉलर को टच करने के बाद नीचे आ गया है और 62,000 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है. भारत में इसकी कीमत 49,62,000 के ऊपर चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Cryptocurrency Prices in India : बिटकॉइन की कीमत 49,61,000 से ऊपर.
नई दिल्ली:

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में शुक्रवार यानी 22 अक्टूबर, 2021 की सुबह कई बड़ी क्रिप्टो कॉइन्स में गिरावट देखने को मिल रही है. Bitcoin Price दो दिन पहले अपने रिकॉर्ड हाई 66,000 डॉलर को टच करने के बाद नीचे आ गया है और 62,000 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है. भारत में इसकी कीमत 49,62,000 के ऊपर चल रही है. सुबह 9.30 के आसपास बिटकॉइन की कीमतों में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी जा रही थी. इसके अलावा Ethereum Price 1.5 फीसदी तक की तेजी दिखा रहा था. इसकी कीमत भारत में 3,26,000 के आसपास चल रही है. आज Cardano, Ripple और Dogecoin की कीमतें गिरती नजर आई हैं. डॉजकॉइन में 1.16 फीसदी तक की गिरावट आई है और इसकी कीमत 19 रुपये के आसपास दर्ज की जा रही है. 

अगर अच्छी उछाल की बात करें को PolkaDot लगातार तेजी की ओर है. आज सुबह इसमें 4.56 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत बढ़कर 3,555 रुपये पर पहुंची थी. इस कॉइन में 21 अक्टूबर को गिरावट देखी गई थी, लेकिन आज यह जंपबैक हुआ है.

ये भी पढ़ें : 
Bitcoin At All Time High : बिटकॉइन 66,000 डॉलर के पार, ऐसा रहा है इसका 13 सालों का सफर
Bitcoin ETF : क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की नई शुरुआत, अब इन्वेस्ट कर सकेंगे बिटकॉइन फ्यूचर में

Advertisement
यहां देखें Bitcoin, Ethereum सहित दूसरी कई बड़ी Cryptocurrency के Price:

आप कई अन्य क्रिप्टोकरेंसी की आज सुबह की कीमतें यहां देख सकते हैं. अगर आप इनकी Live Tracking करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें, आपको एक साथ कई क्रिप्टो कॉइन्स का Live Data मिल जाएगा. क्रिप्टो कॉइन्स का यह पूरा डेटा विश्वसनीय क्रिप्टो एक्सचेंज CoinSwitch से लिया जा रहा है. आप यहां अलग-अलग क्रिप्टोकरेंसी का डेटा ट्रैक कर सकते हैं और हर कॉइन पर क्लिक करके इसकी डेटा हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: पहली बार Ajit Pawar का Chhagan Bhujbal पर निशाना