Facebook के नहीं चल रहे अच्छे दिन, अब मार्केट कैप की हैसियत में Bitcoin ने छोड़ा पीछे

Bitcoin ने मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है. फेसबुक ने मार्केट कैप में गिरावट आने के चलते सबसे ज्यादा मूल्य वाली संपत्ति की लिस्ट से छठवीं रैंक गंवा दी है, अब बिटकॉइन ने उसकी जगह ले ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bitcoin Market Cap : बिटकॉइन ने मार्केट कैप की लिस्ट में फेसबुक को पीछे छोड़ा.

पिछले कुछ दिनों का घटनाक्रम देखें तो सोशल मीडिया कंपनी Facebook के लिए सबकुछ ठीक चलता नहीं दिख रहा है. पहले तो कंपनी के फेसबुक, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स पिछले एक हफ्ते के भीतर दो बार डाउन हो चुके हैं, ऊपर से कंपनी के सीईओ और फाउंडर मार्क ज़करबर्ग ने इस चक्कर में अपनी 7 बिलियन डॉलर संपत्ति भी गंवा दी. अब सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin ने मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी बाजार पूंजीकरण के लिहाज से फेसबुक को पीछे छोड़ दिया है. फेसबुक ने मार्केट कैप में गिरावट आने के चलते सबसे ज्यादा मूल्य वाली संपत्ति की लिस्ट से छठवीं रैंक गंवा दी है, अब बिटकॉइन ने उसकी जगह ले ली है. Asset Dash की लिस्ट के मुताबिक, बिटकॉन के असेट वैल्यू में बीते एक साल में 360 फीसदी की तेजी आई है, वहीं, इस दौरान फेसबुक का असेट वैल्यू बस 22 फीसदी की तेजी से ही बढ़ा. 

ये भी बता दें कि बिटकॉइन की कीमतें ऑल-टाइम हाई भी नहीं चल रही हैं. 11 अक्टूबर, 2021 को दिन में 12.25 पर यह क्रिप्टो कॉइन 56,600 डॉलर्स के आसापास ट्रेड कर रहा था. इसका ऑल-टाइम हाई रिकॉर्ड 64,000 डॉलर पर है, जिसे कॉइन ने इस साल अप्रैल के मध्य में छुआ था. लेकिन इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन की वजह से कॉइन अब छठे नंबर पर पहुंच गई है. लिस्ट में बिटकॉइन के नीचे फेसबुक और ऊपर एमेजॉन है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* Ether या Tether? कौन सी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को पछाड़ सकती है? क्या कहते हैं फैक्ट्स?
* Cryptocurrency : ज्यादा तेजी से पैसे कमाने हैं तो जानिए क्यों डिजिटल संपत्ति में निवेश बेहतर रहेगा

Advertisement

बिटकॉइन की वैल्यू में लगातार इजाफा दिखा है. हालांकि, चीन की ओर से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और माइनिंग को बैन करने के कदमों और दूसरे देशों की ओर से नियमन को लेकर हो रही चर्चा ने इसके लिए चिंताएं खड़ी की हैं, लेकिन फिर भी बिटकॉइन ऊपर का रास्ता ही तय कर रहा है. बिटकॉइन पिछले एक दशक में सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने वाला असेट बना है. और अब जब इसने फेसबुक को मार्केट कैप की लिस्ट से नीचे कर दिया है तो ऐसा लग रहा है कि अगला दशक भी उसके लिए अच्छा ही रहेगा, खासकर तब जब इस दशक का पहला साल यानी 2021 ने बिटकॉइन और क्रिप्टोकरेंसी के मार्केट में बेतहाशा वृद्धि देखी है. 

Advertisement

बता दें कि फेसबुक के तीन ऐप के लगभग 6 घंटों तक ठप रहने के चलते कंपनी की वैल्यू में बीते सोमवार को 5 फीसदी की गिरावट आई थी.  

Advertisement

Asset Dash की लिस्ट में बिटकॉइन के ऊपर जो बाकी कंपनियां हैं, वो हैं- Amazon (5), Google (4), Saudi Aramco (3), Microsoft (2) और Apple (1). Apple का मार्केट कैप 2.348 ट्रिलियन डॉलर है, बिटकॉइन का मार्केट कैप 1.022 ट्रिलियन डॉलर और फेसबुक का मार्केट कैप 953.0 बिलियन डॉलर हो गया है.

Advertisement

Video : मार्केट कैपिटलाइजेशन में नंबर दो क्रिप्टोकरंसी एथेरियम है क्या?

Featured Video Of The Day
Chandigarh BREAKING: 'पार्षदों में जमकर हाथापाई', चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा | Anil Masih
Topics mentioned in this article