The Sandbox के मेटावर्स में जमीन खरीदेगा दुबई का Crypto रेगुलेटर

दुबई की वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) ने घोषणा की है कि वो सैंडबॉक्स के मेटावर्स में जमीन खरीदेगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
VARA दुनिया का पहला रेगुलेटर है जो मेटावर्स में जमीन खरीदने जा रहा है।

Crypto एडॉप्शन की दिशा में दुबई ने नया कदम उठाया है. दुनिया के कई देश इसे भविष्य की करेंसी के रूप में देख रहे हैं और इसे प्रोमोट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इन देशों में से एक नाम दुबई का भी है. दुबई सरकार ने क्रिप्टो एडॉप्शन की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है. देश की सरकार लोकल क्रिप्टो इंडस्ट्री के प्रोमोशन के लिए अब द सैंडबॉक्स (The Sandbox) मेटावर्स में जगह खरीदने जा रही है. इस जगह को वर्चुअल हेडक्वार्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. दुबई की वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी (VARA) ने घोषणा की है कि वो सैंडबॉक्स के मेटावर्स में जमीन खरीदेगी. 

एक अधिकारिक बयान में कहा गया है कि वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी मेटावर्स में कदम रखने जा रही है, ताकि दुबई दुनिया के हर ऑडियंस तक पहुंच सके, क्योंकि यहां पर किसी तरह की कोई सरहद नहीं होगी. इसके अलावा, वर्चुअल एसेट्स रेगुलेटरी अथॉरिटी का हेडक्वार्टर एक मुख्य चैनल के रूप में इस्तेमाल होगा. यहां पर सभी डेवलपर्स के बीच एक्सपीरियंस और इन्फॉर्मेशन शेयर की जा सकेगी. साथ ही, युवा लोगों और प्लेयर्स को भी इसमें शामिल किया जाएगा जो कि मेटावर्स को गति प्रदान करेंगे. 

दुबई एक ऐसा देश है जिसे न केवल पर्यटन के लिहाज से जाना जाता है बल्कि इनोवेशन के लिए भी यह देश प्रसिद्ध है. मेटावर्स में जमीन खरीदने की ये घोषणा दुबई की इसी खासियत का एक और उदाहरण पेश करता है. फिजिकल वर्ल्ड से अधिक अब दुनिया की जनसंख्या वर्चुअल वर्ल्ड यानि कि मेटावर्स की ओर शिफ्ट हो रही है. ऐसे में दुबई ने इसका भविष्य देखते हुए यह कदम उठाया है. VARA दुनिया का पहला रेगुलेटर है जो मेटावर्स में जमीन खरीदने जा रहा है. यह क्रिप्टो इंडस्ट्री में नया इतिहास बनाने जैसी बात है. 

दुबई के प्रिंस और यूनाइटिड अरब अमीरात के प्रधानमंत्री हमदान बिन मोहम्मद अल मक़तूम (Hamdan bin Mohammed al Maktoum) ने कहा, "VARA के संसाधनों का विस्तार करते हुए देश अब मेटावर्स के सभी यूजर्स तक पहुंच सकेगा. उन्होंने दुनियाभर अथॉरिटीज से अपील की कि अपने विचार साझा करें ताकि वर्चुअल एसेट्स का इस्तेमाल करते हुए एक बेहतर ग्लोबल इकोनॉमी तैयार की जा सके."

दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल हेलाल सईद अलमार्री ने कहा कि दुबई के लिए वर्चुअल एसेट इंडस्ट्री भविष्य की ग्लोबल इकोनॉमी की ड्राइवर बनेगी. उन्होंने कहा कि दुबई क्रिप्टोकरेंसी ईकोसिस्टम को रेगुलेट करने के लिए बहुत ही साफ-सुथरा और मॉडर्न लीगल फ्रेमवर्क का विस्तार कर रहा है. ऐसे में मेटावर्स में जमीन खरीदने का यह कदम बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है, और बिल्कुल सही समय पर लिया गया फैसला है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results का इंतजार, महाराष्ट्र में इस बार किसकी सरकार?