Bitcoin समेत पूरे क्रिप्टोमार्केट में आज हल्की बढ़त देखी गई है, जैसा कि एक दिन पहले भी देखा गया था. ग्लोबल एक्सचेंज्स पर पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत में 1.63 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी आई है और यह 23 हजार डॉलर यानि कि करीब 18.4 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 24,051 डॉलर यानि कि लगभग 19.24 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.38 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.
ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर बिटकॉइन की कीमत 22,971 डॉलर यानि कि लगभग 18.38 लाख रुपये पर बनी हुई है. वीक टू डे परफॉर्मेंस में बिटकॉइन 0.1 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है.
इस बीच Ether की कीमत न तो ऊपर गई और न ही ज्यादा नीचे आई है. हालांकि, आज इसमें मामूली गिरावट देखी गई है. खबर लिखे जाने के समय पर ईथर भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर 1,698 डॉलर यानि कि लगभग 1.36 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ग्लोबल लेवल पर इसकी कीमत 1,612 डॉलर यानि कि लगभग 1.29 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.12 प्रतिशत की गिरावट है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इसकी वैल्यू में 0.07 प्रतिशत की हानि हुई है.
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि कुछ पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में आज मामूली गिरावट देखी गई है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 0.12 प्रतिशत से बढ़ा है. Uniswap, Solana, Polkadot, Cosmos, जैसे पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में हल्की गिरावट आई है. जबकि Tether, USDC, BNB में हल्की बढ़त देखी गई है.
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो Shiba Inu और Dogecoin में आज थोड़ी गिरावट आई है. वर्तमान में डॉजकॉइन 0.06 डॉलर यानि कि लगभग 5.59 रुपये पर ट्रेड कर रहा है जो कि पिछले 24 घंटों में 0.8 प्रतिशत की गिरावट है. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000012 (लगभग 0.000983 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 1.31 प्रतिशत की गिरावट है.
Crypto मार्केट में आज फिर हल्की बढ़त, Uniswap, Solana, Polkadot में नुकसान
ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 0.12 प्रतिशत से बढ़ा है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
बिटकॉइन की कीमत 19.24 लाख रुपये के करीब ट्रेड कर रही है
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article