Crypto मार्केट में आया उछाल, Bitcoin समेत सभी पॉपुलर टोकनों में बढ़त

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ Edul Patel ने गैजेट्स 360 को बताया कि मार्केट में चल रहा सुस्ती का माहौल बताता है कि निवेशक कम जोखिम वाले निवेश की ओर रुख कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आज बिटकॉइन की कीमत $32,707 (लगभग 25 लाख रुपये) पर चल रही है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Binance Coin, Cardano, Solana और Polkadot में बढ़त
स्टेबल कॉइन्स में आज गिरावट दर्ज
निवेशक कम जोखिम वाले निवेश की ओर कर रहे रुख

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए महीने का दूसरा हफ्ता अच्छी खबर लेकर आया है. बिटकॉइन समेत लगभग सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स आज हरे रंग में नजर आ रहे हैं. बिटकॉइन में आज 4.25 प्रतिशत की बढ़त हुई है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर के अनुसार आज बिटकॉइन की कीमत $32,707 (लगभग 25 लाख रुपये) पर चल रही है. ग्लोबल लेवल पर भी बिटकॉइन की कीमत में उछाल देखा गया है. Binance और CoinMarketCap जैसे अन्तर्राष्ट्रीय एक्सचेंज्स पर बिटकॉइन की कीमत में  4.83 प्रतिशत का इजाफा देखा गया. वर्तमान में इसकी ग्लोबल वैल्यू $31,154 (लगभग 24 लाख रुपये) पर चल रही है. 

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत में भी आज बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. आज ईथर की ट्रेड ओपनिंग 4.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ हुई. गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, खबर लिखे जाने के समय तक यह $1,969 (लगभग 1.5 लाख रुपये) पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा अन्य ऑल्टकॉइन्स में भी अच्छी खासी बढोत्तरी आज देखी गई है. पिछले दिनों Terra के क्रैश होने के कई हफ्तों के बाद मार्केट में आज अच्छा खासा उछाल देखा गया है. 

बिटकॉइन और ईथर के साथ बढ़त हासिल करने वाले अन्य पॉपुलर कॉइन्स में Binance Coin, Cardano, Solana और Polkadot शामिल हैं. मार्केट में आए इस उछाल का फायदा डॉजकॉइन और शिबा इनु को भी हुआ. दोनों ही पॉपुलर मीम कॉइन्स में आज महत्वपूर्ण बढ़त देखी गई. डॉजकॉइन में आज 1.76 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई. खबर लिखे जाने के समय तक यह $0.087 (लगभग 7 रुपये) पर ट्रेड कर रहा था. दूसरी तरफ, इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी शिबा इनु में आज 1.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ. खबर लिखे जाने के समय तक गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस चार्ट पर यह $0.000012 (लगभग 0.000907 रुपये) की कीमत पर ट्रेड कर रहा था. 

क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Mudrex के सीईओ Edul Patel ने गैजेट्स 360 को बताया कि मार्केट में चल रहा सुस्ती का माहौल बताता है कि निवेशक कम जोखिम वाले निवेश की ओर रुख कर रहे हैं. 

पटेल ने कहा, "Bitcoin 31,000 डॉलर (लगभग 24 लाख रुपये) के लेवल को पार करने के लिए संघर्ष कर रहा है. मार्केट और निवेशक अभी हाल के क्रैश से उबर नहीं पाए हैं. इसलिए, आने वाले अभी कुछ और दिनों के लिए बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में बढ़त काफी सीमित रहने वाली है. वहीं, इथेरियम भी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहा है."
 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison