रूस के साथ युद्ध में भारी तबाही का सामना कर रहे यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसीज को कानूनी दर्जा दिया है. यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy ने वर्चुअल एसेट्स बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. रूस के हमले के बाद से यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन के जरिए लाखों डॉलर की मदद मिल रही है. इसका इस्तेमाल सैन्य उपकरण और जरूरत की अन्य चीजों को खरीदने के लिए किया जा रहा है.
यूक्रेन की मिनिस्ट्री ऑफ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ने बताया कि Zelenskyy के हस्ताक्षर के बाद वर्चुअल एसेट्स से वर्चुअल एसेट्स के लिए कानून बन गया है. यूक्रेन में क्रिप्टो एक्सचेंजों और डिजिटल एसेट्स से जुड़ी फर्मों को कानूनी तौर पर कारोबार करने के लिए सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा और बैंकों को क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों के एकाउंट खोलने की अनुमति होगी. मिनिस्ट्री की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस कानून से यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटीज एंड स्टॉक मार्केट कमीशन को डिजिटल एसेट्स पर पॉलिसी बनाने, क्रिप्टोकरेंसीज से जुड़ी फर्मों को लाइसेंस जारी करने और एक फाइनेंशियल रेगुलेटर के तौर पर काम करने का अधिकार मिल गया है.
मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भी यूक्रेन के टैक्स और सिविल कोड में संशोधन करने के लिए काम कर रही है जिससे डिजिटल एसेट्स के लिए लीगल फ्रेमवर्क बनाया जा सके. IT इंडस्ट्री डिवेलपमेंट के डिप्टी मिनिस्टर, Alex Bornyakov ने कहा, "हमारा मानना है कि क्रिप्टो इंडस्ट्री से नए आर्थिक अवसर मिलेंगे. हम इन अवसरों का जल्द फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे."
यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की है. इसके लिए क्रिप्टो फर्मों FTX और Everstake के साथ पार्टनरशिप की गई है. इस साइट के जरिए मिलने वाली डोनेशंस यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के पास जाएंगी. इस वेबसाइट पर बाद में नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) के जरिए डोनेशन देने की सुविधा को भी जोड़ा जाएगा. "Aid for Ukraine" वेबसाइट पर यूजर्स बिटकॉइन और ether सहित 10 क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन दे सकते हैं. यूक्रेन की बड़ी क्रिप्टो फर्मों में शामिल Everstake अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन देने की सुविधा भी जोड़ेगी. बहामास का एक्सचेंज FTX डोनेट किए गए फंड को डॉलर में कन्वर्ट करेगा और फिर इसे नेशनल बैंक ऑफ यूक्रेन को भेजा जाएगा. इस वेबसाइट में यूक्रेन के क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Kuna की भी हिस्सेदारी है.
यूक्रेन में क्रिप्टो को मिला कानूनी दर्जा, जल्द बनेगा रेगुलेटरी फ्रेमवर्क
रूस के हमले के बाद से यूक्रेन को क्रिप्टोकरेंसीज में डोनेशन के जरिए लाखों डॉलर की मदद मिल रही है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी में डोनेशन लेने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूक्रेन में क्रिप्टो एक्सचेंजों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा
बैंकों को क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों के एकाउंट खोलने की अनुमति होगी
डिजिटल एसेट्स के लिए लीगल फ्रेमवर्क बनाया जाएगा
Featured Video Of The Day
Donald Trump in Saudi Arabia: सऊदी अरब पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप ने की 142 अरब डॉलर की हथियार डील