Coinbase के फाउंडर और CEO Brian Armstrong की व्यक्तिगत संपत्ति पिछले कुछ दिनों में घट गई है, जिसका मुख्य कारण पिछले कुछ दिनों से क्रिप्टोकरेंसी में हो रही बिकवाली है. नवंबर 2021 में, आर्मस्ट्रॉन्ग की एसेट लगभग 13.7 अरब डॉलर और मार्च के अंत में लगभग 8 अरब डॉलर थी. यह अब घटकर केवल 2.2 अरब डॉलर रह गई है.
Coinbase Global Inc के शेयर में पिछले वर्ष अप्रैल में ट्रेडिंग शुरू हुई थी और तब से इसका प्राइस 84 प्रतिशत गिर चुका है. कंपनी के दूसरी तिमाही में ट्रेडिंग वॉल्यूम और मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स में कमी होने की चेतावनी देने के बाद बुधवार को इसका शेयर 53.72 डॉलर पर बंद हुआ था. इससे क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में अधिक गिरावट होने की स्थिति से निपटने की Coinbase की क्षमता पर भी सवाल उठे हैं. इसके बाद कंपनी का पक्ष लेने के लिए Armstrong ने ट्विटर पर कहा कि बैंकरप्ट कोई का कोई रिस्क नहीं है और यूजर्स के फंड सुरक्षित हैं.
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट से नुकसान उठाने वाले बिलिनेयर्स की बड़ी संख्या है. क्रिप्टो मर्चेंट बैंक Galaxy Digital के CEO Michael Novogratz की संपत्ति पिछले वर्ष नवंबर की शुरुआत में लगभग 8.5 अरब डॉलर की थी, जो अब घटकर लगभग 2.5 अरब डॉलर हो गई है. स्टेबलकॉइन TerraUSD को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान देने वाले Novogratz को इसी इकोसिस्टम के क्रिप्टो टोकन Luna के प्राइस में गिरावट से बैंकरप्ट होने का भी रिस्क है. पिछले दो वर्षों में क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में जोरदार तेजी आने से इस सेगमेंट में फंड लगाने वाले बहुत से मोटी जेब वाले लोग बिलिनेयर बन गए थे.
अमेरिका में फेडरल रिजर्व के रेट बढ़ाने के बाद से स्टॉक्स में बिकवाली हो रही है और इसका असर क्रिप्टो सेगमेंट पर भी पड़ा है. मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin और Ether में पिछले वर्ष के हाई लेवल्स से 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आ चुकी है. क्रिप्टोकरेंसीज में इनवेस्टमेंट रखने वाले लगभग सभी लोगों को नुकसान हुआ है लेकिन इस गिरावट से क्रिप्टो एक्सचेंजों के फाउंडर्स और कुछ अन्य कारोबारियों की संपत्ति बहुत कम हो गई है. Bloomberg Billionaires Index के डेटा के अनुसार, क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के CEO Changpeng Zhao की संपत्ति इस वर्ष की शुरुआत में लगभग 96 अरब डॉलर की थी, जो बुधवार तक घटकर केवल 11.6 अरब डॉलर रह गई.
क्रिप्टोकरेंसीज में गिरावट से क्रिप्टो बिलिनेयर्स को हुआ बड़ा नुकसान
क्रिप्टो मर्चेंट बैंक Galaxy Digital के CEO Michael Novogratz की संपत्ति पिछले वर्ष नवंबर की शुरुआत में लगभग 8.5 अरब डॉलर की थी, जो अब घटकर लगभग 2.5 अरब डॉलर हो गई है
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट से नुकसान उठाने वाले बिलिनेयर्स की बड़ी संख्या है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले दो वर्षों में क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में जोरदार तेजी आई थी
फेडरल रिजर्व के रेट बढ़ाने के बाद से क्रिप्टो मार्केट में बिकवाली हुई है
बिटकॉइन और इथर के प्राइसेज हाई लेवल से आधे से कम रह गए हैं
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi | Sanjay Raut On Donald Trump | Tejashwi Yadav | Tiranga Yatra | Rahul Gandhi