Shiba Inu के बाद Catcoin निवेश करेगा भविष्य में चांदी!

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले Catcoin में इनफ्लेशन कम है। वक्त के साथ साथ इसकी वैल्यू बढ़ती जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
Catcoin बाइनेंस स्मार्ट चेन पर आधारित है।
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के उलट, 97% कैटकॉइन पब्लिक द्वारा खरीदे जा सकते हैं
कुल सप्लाई के 3 प्रतिशत को मार्केटिंग जैसे कामों के लिए रिजर्व रखा गया है
Catcoin को Pancakeswap या Coingecko एक्सचेंज्स पर ट्रेड किया जा सकता है

Shiba Inu के बाद मीम क्रिप्टोकरेंसी में Catcoin का नाम तेजी से पॉपुलर हो रहा है. हम सब जानते हैं कि ब्लॉकचेन नेटवर्क ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर इंडस्ट्री बनती जा रही है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इंटरनेट की नेक्स्ट जेनरेशन, जिसे Web 3.0 का नाम दिया गया है, डीसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क और ब्लॉकचेन पर ही आधारित होगी. इसी के मद्देनजर कई एंत्रप्रिन्योर ब्लॉकचेन की दुनिया में अवसरों को तलाश रहे हैं. इसमें क्रिप्टोकरेंसी का नाम भी आता है, जिसमें आए दिन नए नए टोकन जुड़ते जा रहे हैं. 

क्रिप्टोकरेंसी में भी कई तरह के कॉइन्स हैं. कुछ स्टेबल कॉइन्स हैं जो अमेरिकी डॉलर से जुड़े हैं. कुछ मीम कॉइन्स भी हैं जो मीम आधारित हैं. कुछ कॉइन्स ऐसे भी हैं जो सुनने में एक जैसे लगते हैं लेकिन असल में वैसे नहीं हैं. इन्हीं में से एक कॉइन कैटकॉइन (Catcoin) भी है. इसे Catcoin.com भी कहा जाता है. कैटकॉइन, कैट यानि बिल्ली की थीम पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी है. इससे पहले क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया कुत्ते की थीम पर कई कॉइन लॉन्च किए गये जिनमें डॉजकॉइन, शिबा इनु, फ्लोकी इन आदि कॉइन्स का नाम आता है. 

Catcoin को क्रिप्टोकरेंसी में डॉग थीम वाले कॉइन्स के मुकाबले में उतारा गया है. यह एक डिजिटल करेंसी है जो बाइनेंस स्मार्ट चेन पर आधारित है. कैटकॉइन को लिमिटिड टोकन सप्लाई के साथ लॉन्च किया गया है. कैटकॉइन की मार्केट सप्लाई 100,000,000,000,000,000 (1 लाख खरब)टोकनों की बताई जाती है. यह एक डीफ्लेशनरी क्रिप्टोकरेंसी है. जिसका मतलब है कि जैसे जैसे यह पुरानी होती जाएगी, वक्त के साथ इसकी टोटल सप्लाई भी कम होती चली जाएगी.

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के मुकाबले Catcoin में इनफ्लेशन कम है. वक्त के साथ साथ इसकी वैल्यू बढ़ती जाएगी. यहां पर बहुत अधिक चांस हैं कि आने वाले समय में Catcoin.com अगला शिबा इनु साबित हो सकता है. Catcoin जब लॉन्च हुआ था तो यह एक कॉइन था. लेकिन अब यह टोकन बन चुका है. यहां पर जान लें कि टोकन डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉकचेन में वैल्यू को ट्रांस्फर करने का एक मीडियम होता है. टोकनों को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे ऐसेट के रूप में, करेंसी के रूप में या फिर ब्लॉकचेन में कोई काम करने के लिए रिवॉर्ड के रूप में भी यह इस्तेमाल होता है. 

इस कॉइन की एक खास बात यह है कि डॉजकॉइन और शिबा इनु के उलट इसका उपयोग कई तरह से किया जा सकता है और यह मल्टीपल यूटिलिटी को सपोर्ट करता है. Catecoin में निवेश करने वाले निवेशक 15% तक एनुअल पर्सेंटेज यील्ड (APY) कमा सकते हैं. यानि हर साल में इस टोकन से आप अपने निवेश पर 15 प्रतिशत तक का रिटर्न पा सकते हैं. 
डॉजकॉइन और शिबा इनु जैसे मीम क्रिप्टोकरेंसी टोकनों का इस्तेमाल सीमित है. आप इन्हें दूसरी सर्विसेज के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं जबकि कैटकॉइन के साथ ऐसा नहीं है. इस टोकन का इस्तेमाल प्ले-टू-अर्न, एनएफटी और मेटावर्स फंक्शन में भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं, जब होल्डर इसका इस्तेमाल किसी ट्रांजैक्शन में करता है तो 2 प्रतिशत रिटर्न के रूप में मिलता है. कैटकॉइन के साथ मिलने वाले ये बेनिफिट्स डॉग थीम आधारित डॉजकॉइन और शिबा इनु टोकनों में नहीं मिलते हैं. इसलिए इसे 2022 का डॉज और शिब कहा जा रहा है जो कि सच होता हुआ दिख भी रहा है. 

Catcoin कैसे है दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से खास?

दूसरी क्रिप्टोकरेंसी के उलट, 97 प्रतिशत कैटकॉइन पब्लिक द्वारा खरीदे जाने के लिए उपलब्ध हैं. 
कुल सप्लाई के 3 प्रतिशत को मार्केटिंग जैसे कामों के लिए रिजर्व रखा गया है. 
हर बिकवाली पर कैटकॉइन सिस्टम 8 प्रतिशत चार्ज करता है. इसमें से 6 प्रतिशत लिक्विडिटी के लिए रिजर्व होता है. इसका मतलब है कि यूजर्स के पास कैटकॉइन खरीदने के ज्यादा चांस होते हैं. 
Catcoin को Pancakeswap या Coingecko जैसे एक्सचेंज्स पर ट्रेड किया जा सकता है. 
इसे डिजिटल वॉलेट में स्टोर किया जा सकता है. वॉलेट में ये तब तक सेफ तरीके से रखे रहते हैं जब तक कि उनको किसी पर्चेज या किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर ट्रेड करने के लिए इस्तेमाल न किया जाए. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस के नेताओं के बयान क्यों बने पार्टी के लिए गले की हडडी? | Muqabla