शिबा इनु का BONE Biconomy Global पर लिस्ट, ट्रेडिंग वॉल्यूम में बड़ा उछाल

पिछले महीने Switchere नाम के अग्रणी एस्टोनियन एक्सचेंज ने शिबा इनु और इसके दोनों टोकनों BONE और LEASH को लिस्ट करने की घोषणा की थी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हाल ही में शिबा इनु समेत BONE और LEASH को कनाड़ा के दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी लिस्ट किया गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
BONE का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 24 घंटों में एकदम से उछाल खा गया
12 जुलाई को Biconomy Global ने BONE/USDT पेअरिंग घोषित की थी
Layer 2 स्केलिगं सॉल्यूशन के लिए मूल टोकन के रूप में भी हो रहा इस्तेमाल

Shiba Inu के टोकन BONE को कनाड़ा की एक्सचेंज Biconomy Global पर लिस्ट किया गया है जिसके बाद इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले 24 घंटों में एकदम से उछाल खा गया है. 12 जुलाई को कनाड़ा की एक्सचेंज Biconomy Global ने BONE/USDT पेअरिंग की घोषणा की थी. उसके एक दिन बाद ही BONE के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 83.25% की बढ़ोत्तरी हो गई है. इससे पहले कनाड़ा के ही क्रिप्टो पेमेंट प्लेटफॉर्म FCF Pay ने BONE और LEASH को अपने पोर्टफोलियो में जगह दी थी. 

ShibaInuart के डेटा के अनुसार, BONE के ट्रेडिंग वॉल्यूम में 83.25% की बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले 24 घंटों में ट्रेडर्स ने 52 लाख डॉलर की कीमत के बोन टोकनों की ट्र्रेडिंग की है. Biconomy Global ग्लोबल पर लिस्टिंग के एक दिन बाद ही यह उछाल इस टोकन की कीमत में आया है. FCF Pay ने हाल ही में शिबा इनु समेत दो टोकनों BONE और LEASH को भी लिस्ट किया था. उसके बाद से इन तीनों टोकनों को विभिन्न प्रकार के मर्चेंट्स पर पेमेंट ऑप्शन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. 


पिछले महीने Switchere नाम के अग्रणी एस्टोनियन एक्सचेंज ने शिबा इनु और इसके दोनों टोकनों BONE और LEASH को लिस्ट करने की घोषणा की थी. एक अन्य कनाड़ा आधारित डिजिटल एसेट्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म BTCEX ने भी जून में BONE/USDT लिस्टिंग की घोषणा की थी. BONE ShibaSwap ईकोसिस्टम का मेन टोकन है जिसके माध्यम से शिबा इनु कम्यूनिटी आने वाले प्रपोजल पर वोट करती है. इसके पास 25 करोड़ BONE टोकन हैं. 

बोन को Layer 2 स्केलिगं सॉल्यूशन के लिए मूल टोकन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका मतलब है कि यह ब्लॉकचेन पर जो भी ट्रांजैक्शन किए जाएंगे ये बोन के माध्यम से ही किए जाएंगे. खबर लिखे जाने के समय पर BONE की कीमत $0.46 डॉलर थी. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 3.32% का इजाफा हुआ है. CoinMarketCap का डेटा बताता है कि पिछले 24 घंटों में इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में 29.64% की बढ़त हुई है. ट्रेडर्स ने बीते एक दिन में बोन के लिए 77 लाख डॉलर की ट्रेडिंग की है. 
 

Featured Video Of The Day
Shahbaz Sharif ने Trump को दी बधाई: 'शांति के लिए नेतृत्व, सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद' | Top News