Bitcoin Surges : बिटकॉइन में मई के बाद बड़ी उछाल, फिर छुआ 50,000 डॉलर का लेवल

इस साल के शुरुआती महीनों में अपना अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल देखने के बाद मई में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई थी और बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई के आधे लेवल पर आ गया था, लेकिन सोमवार यानी 23 अगस्त, 2021 को बिटकॉइन फिर से मई के अपने लेवल को छूता नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bitcoin Price : बिटकॉइन सोमवार को 50,000 डॉलर के पार चला गया.

सबसे पॉपुलर और पुराना क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में फिर से जबरदस्त उछाल दिखने लगी है. इस साल के शुरुआती महीनों में अपना अब तक का रिकॉर्ड हाई लेवल देखने के बाद मई में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई थी और बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई के आधे लेवल पर आ गया था, लेकिन सोमवार यानी 23 अगस्त, 2021 को बिटकॉइन फिर से मई के अपने लेवल को छूता नजर आया. सोमवार को शाम 4.12 बजे बिटकॉइन में 66,659 रुपये यानी 1.76% की तेजी दर्ज की जा रही थी और यह करेंसी 38,52,256 रुपये के लेवल पर थी.

सोमवार को दिन में बिटकॉइन में एशियाई बाजारों में 3.5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई और यह वर्चुअल करेंसी 50,093 डॉलर के लेवल पर पहुंच गई. बिटकॉइन ने गिरने से पहले मई में इस लेवल पर था. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में पिछले कुछ हफ्तों में रिकवरी दिखी है. बिटकॉइन के अलावा आज Ethereum के ईथर और Cardano की करेंसी ADA में उछाल आई.

पिछले एक साल का सफर

अगर बिटकॉइन के पिछले एक साल के सफर को देखें तो अप्रैल, 2020 में बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर के अंदर थी. दिसंबर, 2020 में यह 24,000 डॉलर के करीब पहुंचा था. फरवरी, 2021 पहली बार इसकी एक इकाई की कीमत 50 हजार डॉलर के पार चली गई.

इसके बाद इस साल अप्रैल में इसने 65,000 के ऊपर जाकर रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन मई से इसमें गिरावट आने लगी. 17 मई को बिटकॉइन की कीमत 43,541 डॉलर यानी लगभग 32.65 लाख थी. बिटकॉइन 20 जुलाई को दो महीनों के अपने सबसे निचले स्तर 29,793 डॉलर पर आ गया था. इसके बाद से इसमें काफी रिकवरी दिखी है.

बिटकॉइन के दाम गिरने के पीछे क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के खिलाफ चीन के प्रतिबंधों और बिटकॉइन माइनिंग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए उठे सवाल माने जाते हैं. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसी को वित्तीय संस्थाओं और बड़े बिजेनसेज़ से सपोर्ट मिला है, जिसके बाद बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई दे रही है. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article