दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) बीते 24 घंटों में 4 फीसदी से अधिक गिर गई है. इस सप्ताह की शुरुआत से बिटकॉइन की कीमत 20 हजार डॉलर (लगभग 16 लाख रुपये) के करीब रही है और अब इसमें कमी आती जा रही है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत ग्लोबल एक्सचेंजों में 19,500 डॉलर (लगभग 15.5 लाख रुपये) के आसपास आ गई है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन का मूल्य 20,286 डॉलर (लगभग 16.16 लाख रुपये) है. बीते 24 घंटों में इसमें 4.25 फीसदी की गिरावट आई है. गौरतलब है कि ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पिछले कई दिनों से मंदी का सामना कर रहा है.
CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 19,502 डॉलर (लगभग 15.53 लाख रुपये) है. इस बीच, ईथर का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है. खबर लिखे जाने तक दुनिया की इस दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य कॉइनस्विच कुबेर पर 1,135 डॉलर (लगभग 90,500 रुपये) है, जबकि ग्लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 1,057 डॉलर (लगभग 84,300 रुपये) है. बीते 24 घंटों में यह क्रिप्टोकरेंसी लगभग 2.51 प्रतिशत कम हो गई है.
गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि बिटकॉइन और ईथर जैसा ही हाल बाकी ऑल्टकॉइंस का भी है. ज्यादातर जानेमाने ऑल्टकॉइंस मामूली नुकसान झेल रहे हैं. दूसरी ओर, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में मंगलवार और बुधवार की शुरुआत में 1.63 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
बीएनबी, सोलाना, पॉलीगॉन, स्टेलर, एवलांच, कार्डानो, मोनेरो, चेनलिंक, यूनिस्वैप और कॉसमॉस ने कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की है. मीमकॉइंस के रूप में पॉपुलर Shiba Inu और Dogecoin में भी मंगलवार तक गिरावट देखी गई. पिछले 24 घंटों में लगभग 2.14 प्रतिशत की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.06 डॉलर (लगभग 5.14 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000011 डॉलर (लगभग 0.00086 रुपये) है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.71 प्रतिशत कम है.
इस बीच, अमेरिका में बड़ी संख्या में क्रिप्टो होल्डर्स को स्कैमर्स निशाना बना रहे हैं. क्रिप्टो इनवेस्टर्स को रोमांस का आकर्षण दिखाकर स्कैम करने के मामले अमेरिका में बढ़ रहे हैं. ऐसे मामलों में नुकसान उठाने वालों में अधिकतर 20-40 वर्ष के आयु वर्ग के लोग होते हैं. अब वहां के लॉ एनफोर्समेंट संगठनों ने इस 'रोमांस घोटाले' के खिलाफ चेतावनी जारी करना शुरू कर दिया है.
बिटकॉइन की कीमत 19,500 डॉलर तक गिरी, ईथर को भी नुकसान, जानें बाकी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस
ईथर का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है. खबर लिखे जाने तक दुनिया की इस दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी का मूल्य कॉइनस्विच कुबेर पर 1,135 डॉलर (लगभग 90,500 रुपये) है.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
गैजेट्स 360 का क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर बताता है कि बिटकॉइन और ईथर जैसा ही हाल बाकी ऑल्टकॉइंस का भी है।
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने CM Omar Abdullah और LG Manoj Sinha के साथ की हाई लेवल मीटिंग | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article