बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance ने ETH के लिए बिना फीस के ट्रेडिंग शुरू की है. इसके यूजर्स इस सप्ताह से एक्सचेंज के नेटिव टोकन BUSD से ETH के लिए मुफ्त ट्रेडिंग कर सकेंगे. Binance के यूजर्स को फीस की छूट एक महीने तक मिलेगी. इससे पहले एक्सचेंज ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के लिए भी पिछले महीने ट्रेडिंग फीस में छूट दी थी.
Binance ने जून में अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी के साथ शून्य फीस पर ट्रेडिंग की शुरुआत की थी. इसने यूजर्स की संख्या बढ़ाने और प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंज Coinbase के मार्केट शेयर को कम करने के लिए फीस समाप्त की थी. अमेरिका में Coinbase के यूजर्स की संख्या Binance से अधिक है. पिछले कुछ महीनों में क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइसेज में गिरावट और इस सेगमेंट में दिलचस्पी घटने के कारण एक्सचेंज अपने यूजर्स को बरकरार रखने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं. यह देखना होगा कि Binance के इस फैसले से क्रिप्टो एक्सचेंजों के बीच फीस हटाने की होड़ लगती है या नहीं. ट्रेडिंग पर फीस नहीं लेने की शुरुआत स्टॉक ट्रेडिंग ऐप Robinhood ने की थी. इसके बाद बहुत सी ब्रोकरेज फर्मों को फीस में छूट देनी पड़ी थी.
हाल ही में Binance के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Changpeng Zhao ने न्यूज एजेंसी Bloomberg की चाइनीज सब्सिडियरी के खिलाफ एक मानहानि का मामला दायर किया है. Changpeng ने पॉन्जी स्कीम पर एक आर्टिकल को लेकर ब्लूमबर्ग की सब्सिडियरी Modern Media Company को कोर्ट में खींचा है.
Binance की लीगल टीम का दावा है कि इस आर्टिकल की वजह से Changpeng को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. ऐसी रिपोर्ट है कि Changpeng ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां प्रकाशित करने के लिए Modern Media Company से औपचारिक तौर पर माफी मांगने को कहा है. हालांकि, मानहानि का मामला दायर होने के बाद इस आर्टिकल का शीर्षक बदल दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर मैंडरिन में लिखे इस आर्टिकल के वास्तविक शीर्षक के स्क्रीनशॉट मौजूद हैं. इसके अलावा लॉयर्स ने अमेरिका में ब्लूमबर्ग के खिलाफ एक अलग मामला दायर कर मानहानि करने वाले आरोपों को संपादकीय स्तर पर स्वीकृति देने का आरोप लगाया है. ब्लूमबर्ग की ओर से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. Binance इससे पहले भी कुछ फर्मों के खिलाफ मानहानि के मामले दायर कर चुका है.
क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने Ethereum के लिए शुरू की बिना फीस के ट्रेडिंग
एक्सचेंज के यूजर्स को फीस की छूट एक महीने तक मिलेगी. इससे पहले एक्सचेंज ने Bitcoin के लिए भी पिछले महीने ट्रेडिंग फीस में छूट दी थी
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इसके यूजर्स एक्सचेंज के नेटिव टोकन BUSD से ETH के लिए मुफ्त ट्रेडिंग कर सकेंगे
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान