क्रिप्टो एक्सचेंज Binance इनवेस्टर के रूप में Sky Mavis को हैक अटैक में हुए 61.5 करोड़ डॉलर के नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा. Axie Infinity गेम को चलाने वाली वियतनाम की फर्म Sky Mavis ने पिछले सप्ताह बताया था कि वह हैकर्स के एक बड़े अटैक का निशाना बनी है. Axie Infinity के लगभग 22 लाख प्लेयर्स क्रिप्टो टोकन हासिल करने के लिए आपस में मुकाबला करते हैं.
Sky Mavis ने कहा था कि यूजर्स को हुए नुकसान की भरपाई वह अपने फंड और इनवेस्टर्स से जुटाई जाने वाली 15 करोड़ डॉलर की रकम से करेगी. इन इनवेस्टर्स में Binance भी शामिल है. Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, यह पता नहीं चला है कि Binance इस रकम में कितना योगदान देगा. हैक अटैक के बाद यूजर्स गेम से अपनी रकम नहीं निकाल पा रहे थे. Sky Mavis ने बताया कि फंडिंग मिलने से यूजर्स अपनी रकम को विड्रॉ कर सकेंगे.
Binance के CEO Changpeng Zhao ने कहा, "हमारा मानना है कि Sky Mavis से क्रिप्टो इंडस्ट्री की वैल्यू और ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी और इस वजह से इस मुश्किल में उसकी मदद करना जरूरी है." Sky Mavis के को-फाउंडर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Aleksander Leonard Larson ने कहा था कि उनकी फर्म यह पक्का करेगी कि चुराए गए सभी फंड की रिकवरी या भरपाई की जाए. पिछले महीने के अंत में हुए हैकर्स के इस अटैक में लगभग 1,73,600 Ether और लगभग 2.5 करोड़ डॉलर से अधिक के USDC चुराए थे.
पिछले वर्ष हैकर्स ने ब्लॉकचेन-बेस्ड प्लेटफॉर्म Poly Network में सेंध लगाकर क्रिप्टोकरेंसीज में 60 करोड़ डॉलर से अधिक चुराए थे. यह डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) का सबसे बड़ा हैक था. सायबर अपराधियों ने पिछले वर्ष ब्लॉकचेन सेगमेंट में हैकिंग से लगभग 1.3 अरब डॉलर चुराए थे. डिजिटल एसेट्स की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही हैकिंग के मामलों में भी तेजी आई है. हाल ही में क्रिप्टो प्लेटफॉर्म Wormhole Portal को ऐसे ही एक हैक अटैक में 32.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था. क्रिप्टो सेगमेंट से जुड़े स्कैम और हैकिंग के मामलों की संख्या बढ़ने के कारण रेगुलेटर्स ने इस सेगमेंट की स्क्रूटनी बढ़ाने की जरूरत बताई है. इस तरह के स्कैम के मामलों में अक्सर चुराई गई रकम को रिकवर करना मुश्किल होता है.
Sky Mavis के यूजर्स को हुए नुकसान की भरपाई में Binance की होगी बड़ी हिस्सेदारी
Sky Mavis ने कहा था कि यूजर्स को हुए नुकसान की भरपाई वह अपने फंड और इनवेस्टर्स से जुटाई जाने वाली 15 करोड़ डॉलर की रकम से करेगी
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
हैक अटैक के बाद यूजर्स गेम से अपनी रकम नहीं निकाल पा रहे थे
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां