24 घंटे में 200 करोड़ Dogecoin भेजे गए अज्ञात वॉलेट में, कीमत अरबों में

कुल मिलाकर 24 घंटों के अंदर कई अज्ञात वॉलेट में कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 200 करोड़ डॉजकॉइन ट्रांस्फर किए गए थे, जिनकी कीमत आज के समय में लगभग 1,097 करोड़ रुपये होती है 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खबर लिखते समय तक Dogecoin की भारत में कीमत 5.50 रुपये थी

Dogecoin को बढ़ी मात्रा में कई अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया जा रहा है. अकसर व्हेल अकाउंट लाखों या करोड़ों की संख्या में क्रिप्टो टोकन को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रांस्फर करते हैं, लेकिन डॉजकॉइन ट्रांजेक्शन पर नजर रखने वाले एक प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि मात्र 24 घंटे के अंदर चंद ट्रांजेक्शन के जरिए कई करीब 200 करोड़ DOGE टोकन को कई अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया है, जिनकी कीमत अरबों में है. 

DogeWhaleAlert ने सोमवार और मंगलवार के बीच कई ट्वीट्स के जरिए जानकारी दी कि 24 घंटों के अंदर एक से ज्यादा ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 200 करोड़ Dogecoin को विभिन्न अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया है. सोमवार, 27 जून को तीन बड़े ट्रांजेक्शन हुए थे, जिसमें अलग-अलग समय पर दो ट्रांजेक्शन में 10 करोड़ और 80 करोड़ से ज्यादा Dogecoin ट्रांस्फर किए थे, जिनकी कीमत आज के हिसाब से करीब 495 करोड़ रुपये है. 
 


उसी दिन एक बड़ी ट्रांजेक्शन और हुई, जिसमें 80 करोड़ डॉजकॉइन ट्रांस्फर किए गए थे, जिनकी कीमत आज के हिसाब से करीब 440 करोड़ रुपये है.
 


इसके बाद, मंगलवार, 28 जून को भी एक वॉलेट में सिंगल ट्रांजेक्शन के जरिए एक अज्ञात वॉलेट में 294,499,984 DOGE ट्रांस्फर किए गए थे. खबर लिखते समय तक इतने डॉजकॉइन की कीमत करीब 162 करोड़ रुपये थी.

कुल मिलाकर 24 घंटों के अंदर कई अज्ञात वॉलेट में कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 200 करोड़ डॉजकॉइन ट्रांस्फर किए गए थे, जिनकी कीमत आज के समय में लगभग 1,097 करोड़ रुपये होती है. 

@DogeWhaleAlert के पहले के एक ट्वीट के अनुसार, फिलहाल, लोकप्रिय निवेश ऐप Robinhood के पास Dogecoin की भौचक्का करने वाली राशि है. सटीक संख्या की बातए तो प्लेटफॉर्म के पास वर्तमान में 40,438,384,662 मीम कॉइन हैं. इसकी कीमत आज के समय में करीब 22 हजार करोड़ रुपये है. ये क्रिप्टोक्यूरेंसी की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई का 30.48% है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter