अमरावती में महिला पुलिसकर्मी की सुपारी देकर हत्या, पति निकला मास्टरमाइंड

हत्या करने वाले आरोपियों को 25 हजार रुपये बाकायदा एडवांस भी दिए गए थे. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमरावती की महिला पुलिसकर्मी आशा धुले की हत्या के मामले में उसके पति राहुल तायडे ने सुपारी दी थी
  • राहुल तायडे ने दो दोस्तों की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपियों को एडवांस भी दिया
  • हत्या की योजना राहुल ने लगभग एक महीने पहले बनाई थी और हत्या को चोरी की घटना दिखाने की कोशिश की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के अमरावती शहर की महिला पुलिसकर्मी आशा धुले (तायडे) की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जांच में सामने आया है कि आशा के पति राहुल तायडे ने ही अपनी पत्नी की हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. हत्या करने वाले आरोपियों को 25 हजार रुपये बाकायदा एडवांस भी दिए गए थे. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

2 दोस्तों की मदद से घोंटा पत्नी का गला

तीन दिन पहले हुई इस हत्या की गुत्थी को अमरावती की फ्रेजरपुरा पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले का आरोपी महिला का पति राहुल तायडे ही निकला. जो कि राज्य आरक्षित पुलिस बल में कार्यरत है, उसने अपने दो दोस्तों की मदद से पत्नी की गला दबाकर हत्या करवाई. बताया जा रहा है कि उसने करीब एक महीने पहले ही इस हत्या की साजिश रची थी, जिसके बाद उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

राहुल तायडे का दूसरी महिला से संबंध

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि राहुल तायडे का एक महिला के साथ पिछले 4-5 वर्षों से प्रेम संबंध था, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. आशा ने पहले भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत की थी. आरोपी पति ने हत्या को चोरी की घटना दिखाने की भी योजना बनाई थी. गौरतलब है कि राहुल और आशा ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन अंततः यह रिश्ता हत्या तक पहुंच गया.

Featured Video Of The Day
Mumbai: देर रात Western Express Way पर टकराई 3 दोस्तों की कार, Porsche हुई चकनाचूर | Road Accident
Topics mentioned in this article