शादीशुदा महिला प्रेमी संग हुई फरार, फैमिली ने बुलडोजर किराए पर लेकर तोड़ा लड़के और उसके रिश्तेदारों का घर

फुलमाली की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया और बुलडोजर जब्त कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सूरत:

सड़क पर बुलडोजर जाता देख सभी के मन में एक ही ख्याल आता है कि ये जरूर कहीं कोई अतिक्रमण हटाने या फिर किसी का घर तोड़ने जा रहा होगा. देश में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन तो आपने आए दिन होता हुआ देखा होगा, लेकिन गुजरात से बुलडोजर एक्शन का ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा. दरअसल हुआ ये कि यहां फैमिली ने बुलडोजर को इसलिए किराए पर ले लिया क्योंकि शादीशुदा महिला के प्रेमी से बदला लेना था. फैमिली ने ना सिर्फ बुलडोजर को किराए पर लिया बल्कि उससे शादीशुदा महिला के प्रेमी और उसके बाकी रिश्तेदारों के घर का कुछ हिस्सा भी तोड़ डाला.

क्या है पूरा मामला

गुजरात के भरूच जिले में एक विवाहित महिला अपने तलाकशुदा प्रेमी महेश फुलमाली के साथ भाग गई थी. महिला के घर से चले जाने पर गुस्साई फैमिली ने उस लड़के का घर तोड़ने का ठानी. फिर क्या था महिला की फैमिली ने महेश फुलमाली औैर उनके छह रिश्तेदारों के घरों के कुछ हिस्सों को बुलडोजर किराए पर लेकर तोड़ डाला. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फुलमाली की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया और बुलडोजर जब्त कर लिया.

लड़के की बहन को मारा थप्पड़

महिला आनंद जिले के अंकलाव तालुका में अपने माता-पिता से मिलने गई थी, जब फुलमाली कथित तौर पर एक सप्ताह पहले गांव गया और उसके साथ भाग गया. उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जब महिला के पति और करेली में ससुराल वालों को इस बारे में पता चला, तो वे फुलमाली के घर गए और उसके परिवार को खूब डरा- धमाकाकर कहा कि फुलमाली कुछ दिनों में पेश किया जाए. जब ​​फुलमाली नहीं आया, तो महिला के पति और उसके रिश्तेदारों ने फुलमाली के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया और उसकी बहन को थप्पड़ भी मारा.

Advertisement

बदला लेने के लिए बुलडोजर का सहारा

यूपी में अपराधियों के घरों को बुलडोजर से ढहाने की प्रथा शुरू हुई है, जिसे देश के कई राज्यों ने अपना लिया है. किसी भी मामले में दोषी साबित होने से पहले ही घरों को ढहा दिया जाता है. ऐसे समय में जब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र 'दादा' पटेल की अगुवाई वाली सरकार ने राज्य भर में अपराधियों की 'अवैध' संपत्तियों को ध्वस्त करने के लिए पुलिस को बुलडोजर का सहारा  लिया है, लेकिन भरूच जिले के एक परिवार ने निजी खुन्नस को निकालने के लिए जो राह पकड़ी है, वो बेहद चिंता का सबब है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: मोदी का एक्शन, इस्लामाबाद और लाहौर पर सबसे बड़े हमले की तैयारी
Topics mentioned in this article