राजस्थान: हसबैंड को कैसे मारे.... यूट्यूब पर किया सर्च, सोते पति पर खौलता तेल डाल दरवाजा कर दिया बंद

झालावाड़ के भवानीमंडी में एक महिला ने पति को खौलता तेल डालकर जान से मारने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि पति इस हमले में बाल-बाल बच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

पहले मेरठ में मुस्कान ने अपने पति सौरभ का मर्डर कर नीले ड्रम में गाड़ दिया फिर इंदौर की सोनम ने अपने पति को हनीमून पर ही मौत के घाट उतार दिया. अब राजस्थान में रिश्तों से भरोसा उठाने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. झालावाड़ के भवानीमंडी में एक महिला ने पति को जान से मारने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि पति इस हमले में बाल-बाल बच गया. यह मामला भी हाल के दिनों में सामने आए पत्नियों द्वारा पतियों की हत्या या हत्या की कोशिश के खतरनाक ट्रेंड का हिस्सा बन गया है.

पति पर पत्नी ने डाला खौलता तेल

भवानीमंडी कस्बे में एक महिला ने यूट्यूब पर पति को कैसे मारें जैसी सर्चिंग के बाद अपने पति पर खौलता हुआ तेल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की. मामला भवानीमंडी के रामनगर का है. बीती रात सरोज राठौर ने अपने पति मनीष राठौर पर उस वक्त हमला किया जब वह गहरी नींद में था. मनीष के मुताबिक वो सो रहा था, उसने मुझ पर खौलता तेल डाला और दरवाजा बाहर से बंद कर दिया.

पत्नी ने दरवाजा बंद कर पति को किया बंद

पीड़ित पति ने बताया कि मैं तड़पता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन उसने नहीं खोला. किसी तरह मनीष ने बाहर निकलकर अपनी बहन को फोन किया और अस्पताल पहुंचा. प्राथमिक इलाज के बाद उसे झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि सरोज का अपने ही घर के पूर्व किरायेदार रामसेवक से अवैध संबंध था. जब पति मनीष को इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया, लेकिन सरोज ने बात नहीं मानी. कई झगड़े के बाद पति-पत्नी पिछले तीन महीने से अलग-अलग कमरों में रह रहे थे.

यूट्यूब पर ढूंढा पति को मारने का तरीका

सरोज के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री से पता चला है कि वह कई दिनों से यूट्यूब पर हसबैंड को मारने के तरीके, साइलेंट किलिंग, बॉयलिंग ऑइल अटैक जैसे वीडियो देख रही थी. संतोष ने बताया सरोज मोबाइल पर कुछ अजीब देख रही थी, हमें शक था लेकिन ये अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठाएगी. पुलिस ने मनीष के बयान के आधार पर सरोज राठौर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

पुलिस मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच भी करवाने जा रही है ताकि यूट्यूब सर्चिंग को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. यह मामला अलवर के चर्चित हत्याकांड जैसा ही है, बस यहां पति साजिश में जिंदा बच गया है. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से साफ हो रहा है कि रिश्तों में हिंसा और डिजिटल साजिशें अब एक नई चुनौती बनकर उभरी हैं.
 

Featured Video Of The Day
SIR Controversy: वोटरों का नाम काटा जा रहा, SIR पर SP सांसद राजीव राय का बड़ा बयान | Monsoon Session
Topics mentioned in this article