क्या टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश ना करने पर किसी की जान जा सकती है, सवाल जरा अटपटा जरूर है लेकिन इसका जवाब है हां. दिल्ली में एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की चाकू से गोदकर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई है क्योंकि उसने टॉयलेट यूज करने के बाद फ्लश नहीं किया था. घटना दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की बताई जा रही है. इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.पुलिस ने मृतक युवक की पहचान सुधीर के रूप में की है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी और पीड़ित एक ही बिल्डिंग में रहते थे. सब कॉमन टॉयलेट यू करते थे. जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन सुधीर, उसके भाई प्रेम और उसके दोस्त सागर की इसी बिल्डिंग में रहने वाले भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटों के साथ टॉयलेट में फ्लश ना करने को लेकर झगड़ा हो गया.
भीकम सिंह के बेटे ने टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद नहीं किया था फ्लश
पुलिस के अनुसार ये झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ जब भीकम सिंह के एक बेटे ने टॉयलेट यूज किया लेकिन वो फ्लश करना भूल गया. इसे लेकर सुधीर और उसके भाई ने टॉयलेट में फ्लश ना करने को लेकर नाराजगी जताई और आगे से इस बात का ध्यान रखने की बात कही. इस पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और भीकम सिंह के परिवार ने सुधीर और उसके दोस्तों पर हमला बोल दिया.
चाकू से कई बार किया गया हमला
पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपियों ने सुधीर पर एक के बाद एक कई हमले किए. चाकू से हुए लगातार हमले में सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया. जब उसे बचाने की कोशिश करने उसके दोस्त आगे आए तो उनपर भी चाकू से हमला किया गया. बाद में किसी तरह से सुधीर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने हत्या का मामला किया दर्ज
इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अभी तक
पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पीड़ित पक्ष इस बिल्डिंग में लंबे समय से रह रहा था जबकि आरोपी पक्ष यहां कुछ समय पहले ही शिफ्ट हुए थे.