पश्चिम बंगाल : एक व्यक्ति की चोर समझकर बांधा, पीट-पीटकर हत्या कर दी

प्रताप मंडल की मां संजू मंडल ने दावा किया कि उनका बेटा चोर नहीं था, उन्होंने हत्यारों को अनुकरणीय दंड देने की मांग की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मालदा:

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में नागपुर से अपने घर लौट रहे 24 वर्षीय प्रवासी कामगार की भीड़ ने चोर समझकर कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत पीपलतला गांव के लोगों के एक समूह ने शुक्रवार रात प्रताप मंडल को पकड़ा तथा रस्सी और लोहे की जंजीर से हाथ-पैर बांधे और बुरी तरह पीट दिया.

उन्होंने बताया कि नजदीकी मलियोर गांव के निवासी मंडल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चाचल सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वहां शनिवार रात उसकी मौत हो गई, उसके शव को रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया.

हरिश्चंद्रपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दास ने कहा कि जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित की मां संजू मंडल ने दावा किया कि उनका बेटा चोर नहीं था. उन्होंने हत्यारों को अनुकरणीय दंड देने की मांग की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhalawar के एक और स्कूल का जर्जर हाल, बच्चों को भेजने से डर रहे माता-पिता | School Roof Collapse
Topics mentioned in this article