जहां कुछ लोग भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फेमस होने के लिए कानून को भी ताक पर रख देते हैं. इंस्टाग्राम पर रील बनाने का इसी तरह का एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है. जिसमें लालबत्ती लगी थार गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स पिस्टल लहरा रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हुआ.
ये भी पढ़ें- शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के व्यवसायी समीर महेंद्रू को गिरफ़्तार किया
ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स के बगल में इंस्पेक्टर की वर्दी में एक शख्स भी बैठा दिख रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि ड्राइविंग सीट पर बैठा शख्स किस तरह खुलेआम पिस्टल लहरा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी गई. जानकारी के अनुसार वीडियो में अंकित और आकाश नाम के युवक हैं. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. ये घटना ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र की है.