ऑनलाइन मंगवाई रस्सी... 2 दिन रहा शव के साथ : प्रेमी ने ऐसे उतारा ब्लॉगर प्रेमिका को मौत के घाट

Assam Vlogger Maya Ggogoi Murder: बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी डी देवराज ने बताया, 'हमने पाया कि आरोपी आरव के पास पहले से एक चाकू था और उसने ऑनलाइन 2 मीटर लंबी नायलॉन की रस्सी ऑर्डर की थी. रस्सी की डिलीवरी रूम में हुई थी, जिसका कवर भी हमें वहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Assam Vlogger Maya Ggogoi: माया गगोई की हत्या
बेंगलुरु:

बेंगलुरु के इंदिरा नगर में अपनी गर्लफ्रेंड माया गगोई की हत्या करने वाला आरोपी आरव अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. 19 साल की माया की निर्मम हत्या के पीछे आरव का असली मकसद क्या था, ये अभी भी रहस्य है. जानकारी के अनुसार आरव ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से नायलॉन की रस्सी मंगवाई थी और चाकू अपने साथ लेकर गया था.

बीते 23 नवंबर की रात आरव और माया पूर्वी बेंगलुरु के एक पेइंग गेस्ट अपार्टमेंट में साथ जाते हुए नजर आते हैं. इसके तीन दिन बाद, 26 नवंबर को पुलिस को माया की लाश उसके कमरे में मिली. माया के शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे. खासकर उसके सीने पर किए गए वार इतने गंभीर थे कि उसकी मौत हो गई.

बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी डी देवराज ने बताया कि कमरे से मिले दस्तावेजों से पता चला कि मृतका का नाम माया गगोई है और वह 19 साल की थी. उसके शरीर पर कई गहरे घाव थे. सबसे घातक चोट उसके सीने पर चाकू से वार की थी. उसके सिर और बाकी शरीर पर भी चोट के निशान थे. हमारी जांच में पता चला कि मुख्य संदिग्ध आरव है, जो केरल का रहने वाला है.

Advertisement

पुलिस की जांच में सामने आया है कि माया और आरव दोनों ही काउंसलिंग प्रोफेशन में थे और एक समय एक ही कंपनी में काम करते थे. उनकी दोस्ती के बारे में माया के परिवार, खासकर उसकी बड़ी बहन को जानकारी थी, जिसके साथ माया रहती थी. पुलिस का मानना है कि हत्या 23 या 24 नवंबर को की गई और आरव इसके बाद दो दिनों तक माया के शव के साथ उसी कमरे में रहा. आरव ने एक ऑनलाइन पोर्टल से नायलॉन की रस्सी मंगवाई थी, जिसकी डिलीवरी उसी पेइंग गेस्ट रूम में हुई. छुरी वह पहले से अपने साथ लेकर आया था.

Advertisement

बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी डी देवराज ने बताया, 'हमने पाया कि आरोपी आरव के पास पहले से एक चाकू था और उसने ऑनलाइन 2 मीटर लंबी नायलॉन की रस्सी ऑर्डर की थी. रस्सी की डिलीवरी रूम में हुई थी, जिसका कवर भी हमें वहीं मिला. इससे जाहिर होता है कि उसने इस हत्या की पूरी योजना बनाई थी. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी.'

Advertisement

हत्या का आरोप आरव पर है और घटनास्थल से मिले सबूत भी उसकी तरफ इशारा कर रहे हैं. हालांकि, माया की हत्या का मकसद अब भी साफ नहीं है. लेकिन किसी की हत्या कर उस शव के साथ कोई सामान्य शख्स कैसे रह सकता है. ऐसे में सवाल आरव कि मानसिक हालत को लेकर भी उठ रहे है कि आरव कहीं किसी मानसिक बीमारी का शिकार तो नहीं था. आरव की गिरफ्तारी के बाद ही सभी सवालों का जवाब मिल पाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Weather: दिल्ली में कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की मार..कई फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट