VIDEO: दिल्ली में झपटमार को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी ने उससे अपनी जेब कटवाई

दिल्ली पुलिस ने एक झपटमार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पर हुई घटना सीसीटीवीवी में कैद

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने एक झपटमार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन के तहत पुलिसकर्मी ने झपटमार को जाल में फंसाने के लिए उससे अपनी जेब कटवाई. इसके बाद शातिर झपटमार शादाब पकड़ा गया. यह पूरी घटना सीसीटीवीवी में कैद हो गई. 

डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा के मुताबिक आईटीबीपी में तैनात हवलदार टी सैमुअल सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के थाने आए. उन्होंने बताया कि जब वे हिसार एक्सप्रेस में चढ़ रहे थे तभी किसी ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया और मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद छीने गए मोबाइल फोन की लोकेशन सराय रोहिल्ला स्टेशन में मिली. इस पर फौरन एक टीम बनाई गई. टीम में हेड कांस्टेबल सुरजीत और प्रीतम ने सादे कपड़े पहने. 

सुरजीत के पीछे वाली जेब में ऑपरेशन के तहत मोबाइल रखवाया गया और रेलवे स्टेशन पर टिकट खरीदने वाली लाइन में खड़ा कर दिया गया. इसके पांच मिनिट बाद वहां एक संदिग्ध आया और उसने सुरजीत की जेब से मोबाइल निकाल लिया. इसी बीच प्रीतम और सुरजीत ने आरोपी को पकड़ा लिया. तलाशी में उसके पास से टी सैमुअल का मोबाइल भी बरामद हो गया. 

आरोपी शादाब मूल रूप से उत्तर प्रदेश  के बिजनौर का रहने वाला है और फिलहाल आनंद पर्वत में रहता है.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL
Topics mentioned in this article