VIDEO: इलाज के बहाने आए थे भारत, शक होने पर तलाशी ली तो चप्‍पल से निकला 1.2 KG सोना

शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पलें पहन रखी थीं, उनमें सोने के कटे हुए टुकड़े छिपे हुए थे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने बैंकॉक से भारत पहुंचे एक शख्स के पास से 1.2 किलोग्राम सोना बरामद किया. जांच के दौरान शक होने पर शख्स को रोका गया और उससे यात्रा का उद्देश्य पूछा गया. जवाब में उसने मेडिकल जांच और अन्य कारणों से भारत आने की बात कही. लेकिन जांच के दौरान वो जरूरी दास्तावेज उपलब्ध करवाने में असफल रहा. शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पलें पहन रखी थीं, उनमें सोने के कटे हुए टुकड़े छिपे हुए थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जांच के दौरान जब अधिकारियों ने उसके चप्पल की जांच की तो पता चला उसमें छिपा कर उसने लगभग 1.2 किलोग्राम सोना रखी है. सभी सोने 24 कैरेट गोल्ड हैं. जिसका बाजार मूल्य 69.40 लाख रुपया बताया गया है. 

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
RJD ने Video शेयर कर लगाया Lalan Singh पर आरोप, JDU ने किया पलटवार | Bihar Elections
Topics mentioned in this article