उत्तर प्रदेश: मोबाइल चार्जर के मामूली विवाद में युवक की सूजे और सरिया से हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहे के समीप बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की मामूली विवाद के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी गई,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
परिजनों का आरोप है कि बर्फ तोड़ने वाले सूजे व सरिया से भी युवक पर प्रहार किया गया (प्रतीकात्मक)
फिरोजाबाद:

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहे के समीप बृहस्पतिवार देर रात एक युवक की मामूली विवाद के दौरान पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद मिश्रा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र के संत टॉकीज चौराहा निवासी 18 वर्षीय जब्बार बीते दिनों मुरैना गया था. वह तंदूर पर बतौर कारीगर काम करता था.

बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे लौटते समय संत टॉकीज के समीप एक कब्रिस्तान के पास गन्ने के जूस की दुकान पर बैठे कुछ लोगों से मोबाइल चार्जर को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पांच लड़कों ने युवक को जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई शुरू कर दी.''

परिजनों का आरोप है कि बर्फ तोड़ने वाले सूजे व सरिया से भी उस पर प्रहार किया गया, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, 
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला