UP में श्रद्धा वालकर जैसा केस : शादी के 10 साल बाद हुआ 'शक', बीवी का कत्ल कर शव के किए टुकड़े

UP Murder Case : आरोपी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि महिला ज्योति उर्फ ​​स्नेहा नियमित रूप से नशा करती थी. आरोपी पंकज ने कहा, "वह कई दिनों तक किसी के घर रहती थी, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
सीतापुर, यूपी:

राष्ट्रीय राजधानी में हुए जघन्य श्रद्धा वाकर हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक महिला के शव को काट कर दूर स्थान पर फेंक दिया गया.

सीतापुर पुलिस के अनुसार, उन्होंने 8 नवंबर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गुलरिहा से पीड़िता का शव बरामद किया, जिसकी पहचान ज्योति उर्फ ​​स्नेहा के रूप में हुई. मामले के दो मुख्य आरोपियों की पहचान पंकज मौर्य और दुर्जन पासी के रूप में हुई है, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के बयान के अनुसार महिला के शव सीतापुर के थाना रामपुर कलां क्षेत्र के गुलरिहा से बरामद किए गए हैं. महिला एक आरोपी पंकज मौर्य की पत्नी है. सीतापुर पुलिस ने अपने बयान में खुलासा किया, ''आरोपी पंकज मौर्य ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या की है.''

आरोपी ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि महिला ज्योति उर्फ ​​स्नेहा नियमित रूप से नशा करती थी. आरोपी पंकज ने कहा, "वह कई दिनों तक किसी के घर रहती थी, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आ गई थी."

अपने बयान में, सीतापुर पुलिस ने बताया कि पंकज मौर्य के रूप में पहचाने गए आरोपी ने ज्योति को खत्म करने का फैसला किया, जिसके साथ उसकी शादी को दस साल हो गए थे, क्योंकि उसे संदेह था कि वह उसे धोखा दे रही है. 

सीतापुर पुलिस ने अपने बयान में कहा, "पंकज के दोस्त को भी अपराध में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है." पुलिस के बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल वीपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) और रामपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सफल निगरानी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी बोले- लोगों के मन से डर मिटाना हमारा लक्ष्य
-- दिल्ली पुलिस को मिली हत्या की सूचना, कमरे में था पत्नी का गला रेता शव.. पेड़ से लटका मिला पति

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar
Topics mentioned in this article