उत्तर प्रदेश : धोखाधड़ी के आरोप में चीनी नागरिक गिरफ्तार

शिकायतकर्ता मोहम्मद अनस के अनुसार, उसे हाओमीन और अन्य चार आरोपियों ने अप्रैल 2020 में उन्हें काम पर रखा था, जिन्होंने बताया था कि वे एक निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी का काम करते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के दादरी क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार एक चीनी नागरिक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चीनी नागरिक ही हाओमीन व अन्य लोगों ने उससे करीब 1.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. 

शिकायतकर्ता मोहम्मद अनस के अनुसार, उसे हाओमीन और अन्य चार आरोपियों ने अप्रैल 2020 में उन्हें काम पर रखा था, जिन्होंने बताया था कि वे एक निर्माण और इंजीनियरिंग कंपनी का काम करते हैं. 

अनस ने आरोप लगाया, ‘‘मुझे ग्रेटर नोएडा में उनकी कंपनी साइट पर 2020 में वाटर पंप प्लांट लगाने के लिए काम पर रखा गया था. जबकि कुल बिल राशि लगभग 1.40 करोड़ रुपये तय की गई थी, भुगतान शुरू में किस्त में किया गया था. हालांकि, कुछ समय बाद भुगतान बंद कर दिया गया.''

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आरोपी चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले में अन्य आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तारी किया गया था. 

यह भी पढ़ें -
-- "नैतिकता किस हद तक गिर गई है..": गोवा में कांग्रेसी विधायकों के BJP में शामिल होने के मामले में SC
-- अडानी सी-पोर्ट प्रोजेक्ट के खिलाफ 130 दिनों से जारी विरोध प्रदर्शन को फिलहाल रद्द किया गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai
Topics mentioned in this article