पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में... गेम खेलते-खेलते हाथ से निकल गई पत्नी

अराधना ने प्रेमी के साथ जाने की जिद ठान ली. हालात इतने बिगड़े कि शीलू ने अपनी जान की सलामती को देखते हुए कोतवाली में शिकायत दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • महिला को ऑनलाइन गेम PUBG की लत लग गई, जिससे पारिवारिक विवाद शुरू हुआ.
  • पति ने पत्नी पर जुल्म और बच्चे को पीटने के झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया.
  • पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी और 55 टुकड़ों में काटने की बात कही.
  • पत्नी का प्रेमी 900 किमी दूर से घर पहुंचा और हंगामा किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बुंदेलखंड के महोबा में ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG के जरिए एक विवाहित महिला को प्रेम हो गया. ऑनलाइन गेम की लत ऐसी पड़ी कि महिला ने अपने ही पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं, डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी वह जुल्म ढाने लगी. आखिरकार पति ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को उसके प्रेमी संग जाने दिया.

ऑनलाइन गेम ने कैसे तोड़ा परिवार

यह दिल दहला देने वाला मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाले 30 वर्षीय शीलू रैकवार मिठाई बनाने का काम करते हैं. वर्ष 2022 में उनका विवाह बांदा जनपद के मटौंध निवासी अराधना से हुआ था. शादी के बाद अराधना को ऑनलाइन गेम PUBG की लत लग गई. गेम खेलते-खेलते उसकी दोस्ती लुधियाना (पंजाब) निवासी युवक शिवम से हो गई और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. शीलू के मुताबिक वह दिनभर दुकान पर काम करता था, जबकि उसकी पत्नी घर पर PUBG खेलती रहती थी. धीरे-धीरे उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और जानबूझकर विवाद करने लगी.

प्रेमी पहुंच गया घर

अराधना ने अपने ही डेढ़ साल के मासूम बच्चे को पीटकर पति पर अत्याचार के झूठे आरोप लगाने की कोशिश की. बच्चे के शरीर पर चोट के निशान आज भी मौजूद हैं. पति ने जब पत्नी को समझाने की कोशिश की तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. अराधना ने कहा कि अगर उसने उनके बीच आने की कोशिश की तो उसे 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भर देगी. डरे सहमे पति ने फिर भी अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन बीते रोज अचानक 900 किमी दूर से पत्नी का प्रेमी शिवम उसके घर पहुंच गया और जमकर हंगामा किया.

जान बचाने के लिए फैसला

अराधना ने प्रेमी के साथ जाने की जिद ठान ली. हालात इतने बिगड़े कि शीलू ने अपनी जान की सलामती को देखते हुए कोतवाली में शिकायत दी. पुलिस ने प्रेमी शिवम का शांतिभंग में चालान कर दिया, लेकिन अराधना ने पति और मासूम बेटे को छोड़कर शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया. ऐसे में पति शीलू ने अपनी जिंदगी की खातिर पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया है. बहरहाल, यह घटना न सिर्फ परिवार के बिखरने की दास्तान है, बल्कि यह भी चेतावनी है कि ऑनलाइन गेम की लत कैसे जिंदगी में जहर घोल सकती है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और पीड़ित पति ने अपने बच्चे के साथ रहने का फैसला किया है.

(महोबा से इरफान पठान की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally