यूपी में महिला ने लवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव सेप्टिक टैंक में फेंका

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान शक होने पर सागर की पत्नी आशिया और उसके पुरुष मित्र सुहेल से बृहस्पतिवार को पूछताछ की गई, वारदात में दोनों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पत्नी ने पति की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में फेंका

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और पत्नी के पुरुष मित्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पुरकाजी थाने के मंडल गांव का सागर गत 6 जून को लापता हो गया था, बाद में पुलिस ने उसका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद किया था.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान शक होने पर सागर की पत्नी आशिया और उसके पुरुष मित्र सुहेल से बृहस्पतिवार को पूछताछ की गई, वारदात में दोनों की संलिप्तता पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि आशिया ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उसके पति को सुहेल के साथ उसके रिश्तों के बारे में पता चल गया था और वह इसका विरोध करता था इसलिए उसने सुहेल की मदद से अपने पति सागर की हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: High Alert पर Uttarakhand के सभी Hospital, Beds को रिजर्व रखने को कहा गया
Topics mentioned in this article