UP : गौतमबुद्ध नगर में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh nagar) में एक डिलीवरी ब्वॉय द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautambudh nagar) में एक डिलीवरी ब्वॉय द्वारा एक नाबालिग के साथ रेप (Rape) करने का मामला सामने आया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में शनिवार को आरोपी डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) को गिरफ्तार कर लिया. बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी (17) ने 10 अगस्त 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि डिलीवरी ब्वॉय विष्णु (23) ने उसके साथ किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों पश्चिम दिल्ली के निहाल विहार इलाके में पड़ोस में रहते थे. आरोपी मूल रूप से मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी विष्णु पुत्र महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. 

उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections में अब जलेबी राजनीति, Rahul की कढ़ाई, Tej Pratap का तंज, मिठास में घुली सियासत
Topics mentioned in this article