यूगांडा की महिला पेट में छिपाकर लायी कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा; जानिए पूरा मामला

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसके पेट में 84 गोलियां है जिसमे कोकिन को कंसील किया गया था. कोर्ट के आदेश के बाद महिला को जेजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला यूगांडा से मुम्बई आई थी कोकीन उसने पेट में छिपा रखा था (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई कस्टम विभाग की AIU ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है जो कि पेट मे कोकीन छिपाकर स्मगलिंग कर रही थी. सूत्रों ने बताया कि महिला यूगांडा से मुम्बई आई थी जब जानकारी के आधार पर उसे रोका गया तब पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ.

सूत्रों ने बताया की महिला ने दावा किया कि उसके पेट मे 84 गोलियां है जिसमे कोकीन को कंसील किया गया था.  इन 84 में से 32 गोलियां निकल गई बाकी की गोलियां अभी तक नही निकल पाई हैं. आज कोर्ट की परमिशन से उसे JJ अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल करवाने के बाद आगे की ट्रीटमेंट की जाएगी. जिससे उसके पेट से ड्रग्स भी निकल जाए और उसकी जान को कोई खतरा ना भी रहे. AIU अभी उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने महिला को ड्रग्स दिया था और जिसे महिला ड्रग्स की डिलीवरी देने वाली थी. 

गौरतलब है कि हाल के दिनों में एयरपोर्ट पर ड्रग्स पकड़े जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच को बढ़ा दिया है.  कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से तस्करी कर रहे दो लोगों को 10 फरवरी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 8.155 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ था, जिसकी कीमत करीब 8.15 करोड़ रुपये बताई जा रही थी.

Advertisement

एआईयू (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) अधिकारियों के अनुसार, दोनों यात्री एस.एम. वाधिया और एन.एच. रावल की बैंकॉक से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद संदेह के आधार पर जांच की गई थी. उनके सामान में हरे और सूखे पत्तियों जैसे पदार्थ के पैकेट मिले थे.  पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह स्वीकार किया था कि ये गांजा है. बाद में मादक पदार्थ की जांच में यह हाइड्रोपोनिक गांजा निकला था एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

मौत और मातम के 12 घंटों की पूरी कहानी... नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर बीती रात हुआ क्‍या?

Featured Video Of The Day
Top International News April 9: Trump Tariff | China | Israel Hamas War | Saudi Arabia Visa Ban
Topics mentioned in this article