AI ऐप के जरिए नाबालिग लड़कियों के फोटो मॉर्फ करने वाले दो युवक गिरफ्तार

मुंबई से सटे विरार के अरनाला में आरोपियों ने AI ऐप के जरिए अपने ही गांव की कुछ लड़कियों की तस्वीरें मॉर्फ करके इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरनाला सागरी थाने ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई:

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ऐप के जरिए  नाबालिग लड़कियों के फोटो को मॉर्फ करने और फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट खोलकर लकड़ियों से चैट करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला विरार के अरनाला का है.

अरनाला पुलिस ने बाल यौन शोषण निवारण अधिनियम की धारा 354, 323, 504, 506 और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सूचना प्रौद्योगिकी आधारित अश्लील सामग्री के प्रकाशन के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को वसई कोर्ट ने 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीत निजाई और यश निजाई हैं. ये दोनों भाई हैं. दोनों अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले हैं. आरोपी जीत निशाई ने AI ऐप के जरिए अपने ही गांव की कुछ लड़कियों की तस्वीरें मॉर्फ करके इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं साथ ही गांव के एक अन्य लड़के के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट खोलकर गांव की लड़कियों से इंस्टाग्राम पर चैटिंग कर रहा था.

ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा

जिस व्यक्ति के नाम पर फर्जी खाता खोला गया था, उसके भाई को जब इसकी जानकारी मिली तो ग्रामीणों को आरोपी जीत निजाई पर संदेह हुआ. उन्होंने उसके घर जाकर उसका मोबाइल फोन चेक किया, तो पता चला कि उसके पास कई लड़कियों की अश्लील तस्वीरें हैं. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस संबंध में अर्नाला सागरी पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें वसई अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Featured Video Of The Day
New Delhi Terror Alert: Delhi और Punjab Pakistan खुफिया एजेंसी और Bangladesh आतंकियों के निशाने पर
Topics mentioned in this article