दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 13 पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद किए हैं. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक एक सूचना के बाद सुनील और जयवीर को 13 जून को सरिता बिहार मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा गया.
दोनों आरोपी मथुरा के रहने वाले हैं. सुनील यह हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से लाया था और यहां यह हथियार उसने जयवीर को दे दिए थे. जयवीर दिल्ली और एनसीआर के अपराधियों को हथियार सप्लाई करता था.
सुनील यह काम पिछले तीन साल से कर रहा था. सुनील और जयवीर मथुरा के एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.