यूपी के मऊ जिले में लड़की का अपहरण और रेप के आरोप में दो गिरफ्तार: पुलिस

इस मामले के दोनों आरोपियों ने लड़की को जादू टोना का डर दिखाकर अगवा कर रेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने परिवार के सदस्यों की बात नहीं मानने पर जादू-टोना कर घरवालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दोनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेजा गया.
मऊ:

उत्तर प्रदेश के मऊ में जादू-टोना कर एक लड़की को और उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उसका अपहरण करने और उसके साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि अनुसूचित जाति की एक लड़की का अपहरण करने के बाद लड़की से रेप किया गया. आरोपी ने उसे भ्रम में डालकर आत्मसमर्पण करने के लिए ब्लैकमेल किया और "ब्लैक मैजिक" के माध्यम से उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने का डर दिखाया.

दोनों आरोपियों ने उसे जादू टोना का डर दिखाकर अगवा कर रेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने परिवार के सदस्यों की बात नहीं मानने पर जादू-टोना कर घरवालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी. गिरफ्तार दोनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया. सीओ सिटी मऊ ने बताया कि पीड़ित लड़की मऊ जिले के थाना क्षेत्र के मोहल्ले की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों ने शख्स की गर्दन काट कर की थी हत्या, हत्या का बनाया था Video

ये भी पढ़ें : संबंधों को उजागर करने की धमकी दी तो कर दी किन्नर की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति