बॉयफ्रेंड का दावा-तुनिषा शर्मा ने पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश, चाचा ने कहा- बिल्कुल नहीं वो तो...

तुनिषा के चाचा ने आगे कहा, 'तुनिषा को पता चला था कि शीजा किसी दूसरी लड़की के साथ संपर्क में आ गया है. इस वजह से वह काफी तनाव में रहने लगी थी. कोई नहीं जानता उसके बाद क्या हुआ. हमें सीरियल के सेट से कॉल आया था कि जल्द से वहां पहुंच जाएं.' 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

तुनिषा ने शनिवार को एलबम की शूट के दौरान सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाई थी. यह मेकअप रूम शीजान खान का ही था.

नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड (Tunisha Sharma Suicide) मामले में जांच जारी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उसकी मौत दम घुटने की वजह से हुई. सोमवार को तुनिषा की मां वंदना शर्मा और चाचा पवन शर्मा ने भी कई खुलासे किए हैं. दरअसल, तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan Khan) 4 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं. शीजान ने पुलिस की पूछताछ में दावा किया तुनिषा ने कुछ दिन पहले भी खुदकुशी की कोशिश की थी. न्यूज एजेंसी ANI की पूछताछ के मुताबिक, शीजान ने पुलिस को बताया कि तुनिषा ने कुछ दिन पहले भी सुसाइड की कोशिश की थी, हालांकि उस वक्त उसने ही उसे बचाया था. शीजान ने ये भी दावा किया कि उसने तुनिषा की मां को उसका खास ख्याल रखने को कहा था.

हालांकि, तुनिषा के चाचा पवन शर्मा ने शीजान के इन दावों को खारिज किया है. NDTV से बातचीत में पवन शर्मा ने कहा, "नहीं... कभी नहीं. उसने कभी सुसाइड की कोशिश नहीं की थी. हां वो स्ट्रेस में जरूर थी. इसलिए उसकी मां को उसकी बहुत फिक्र रहती थी."

तुनिषा के चाचा ने आगे कहा, 'तुनिषा को पता चला था कि शीजा किसी दूसरी लड़की के साथ संपर्क में आ गया है. इस वजह से वह काफी तनाव में रहने लगी थी. कोई नहीं जानता उसके बाद क्या हुआ. हमें सीरियल के सेट से कॉल आया था कि जल्द से वहां पहुंच जाएं.' 

Advertisement

इससे पहले तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ में शीजान खान ने उम्र और धर्म की वजह से तुनिषा के साथ ब्रेकअप की बात मानी है. उसने बताया कि तुनिषा भी अलग होना चाहती थी. आरोपी ने बताया कि श्रद्धा मर्डर केस भी उनका रिश्ता टूटने की वजह थी. पुलिस के मुताबिक,  शीजान खान का कहना है कि उस समय देश में चल रहे माहौल से वह परेशान था. वाल्वी पुलिस ने बताया कि हम लव जिहाद एंगल से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

15 दिन पहले हुआ था ब्रेकअप
पुलिस FIR के मुताबिक, शीजान ने 15 दिन पहले तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था. इस वजह से तुनिषा तनाव में थी. हालांकि शीजान के वकील शरद राय का कहना है कि सारे आरोप गलत हैं. कोर्ट अपना काम कर रहा है और हम अपना काम करेंगे. शीजान को सिर्फ शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है.

Advertisement

तुनिषा ने कहां फांसी लगाई?
तुनिषा ने शनिवार को एलबम की शूट के दौरान सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाई थी. यह मेकअप रूम शीजान खान का ही था. एक्ट्रेस की मौत के बाद शीजान ने कहा था कि जब वह शूट से वापस लौटा तो कमरा अंदर से बंद था. जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया. तुनिषा बेसुध हालत में मिली. उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

तुनिषा शर्मा को 10 दिन पहले आया था एंग्जाइटी अटैक, कहा था- मेरे साथ अन्याय और धोखा हुआ है

"श्रद्धा मर्डर केस की वजह से तोड़ना पड़ा रिश्ता"; एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का ब्वॉयफ्रेंड

3 बजे तुनिषा शर्मा ने ब्वॉयफ्रेंड शीजान के साथ किया लंच, 3:15 पर लगाई फांसी; आखिर क्या है 15 मिनट की मिस्ट्री?