त्रिपुरा: 5 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त, तीन गिरफ्तार

तलाशी के दौरान, याबा गोलियों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. मोहम्मद बाबुल मिया के साथ, दो अन्य- सिपन हुसैन (26) और संजय मिया (42) को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ सदर देबा प्रसाद रॉय ने किया.
अगरतला:

त्रिपुरा पुलिस ने राजधानी अगरतला में छापेमारी के दौरान तीन ड्रग तस्करों को गिफ्तार किया है. जिनके पास से लगभग 5 करोड़ की 1.6 लाख याबा गोलियां जब्त की गई हैं. जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कुमार ने बताया कि छापेमारी महिषखला चंदिन्नामुरा इलाके में मोहम्मद बाबुल मिया के घर की गई. तलाशी के दौरान, याबा गोलियों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया. मोहम्मद बाबुल मिया के साथ, दो अन्य- सिपन हुसैन (26) और संजय मिया (42) को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ एक विशेष एनडीपीएस मामला दर्ज किया गया है, और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.

पुलिस ड्रग व्यापार में शामिल अन्य लोगों को उजागर करने के लिए आगे की पूछताछ के लिए उनकी रिमांड की मांग करेगी. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ सदर देबा प्रसाद रॉय ने किया.

दिल्ली हवाई अड्डे पर दो महिलाएं गिरफ्तार

मादक पदार्थ की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने चिट्टा (मिलावटी हेरोइन) की तस्करी में कथित रूप से शामिल दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा भागने की कोशिश कर रही थीं. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस साल के प्रारंभ में धर्मशाला में तीन युवकों को मादक पदार्थों के साथ पकड़े जाने के बाद शुरू की गई जांच के बाद इन दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि धर्मशाला में 21 जनवरी, 2025 की रात पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर नियमित गश्त के दौरान एक वाहन को रोका. अग्निहोत्री ने बताया कि तलाशी लेने पर वाहन में सवार उत्तराखंड के देहरादून के शशांक बिष्ट तथा धर्मशाला के आयुष और सावतांग शाही के पास से 30 ग्राम ‘चिट्टा' बरामद हुआ.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस संबंध में धर्मशाला थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने पंजाब की महिलाओं-- कुलवंत कौर और जर्मनप्रीत कौर से यह मादक पदार्थ खरीदा था.

Advertisement

अग्निहोत्री ने बताया कि आगे की जांच में महिलाओं के बैंक खातों में यूपीआई भुगतान के माध्यम से लगभग 4.50 लाख रुपये का वित्तीय लेनदेन सामने आया, जिससे पता चला कि वे नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़ी हैं. पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मोबाइल फोन डेटा के तकनीकी विश्लेषण से अंतत: पता चला कि वे दिल्ली एयरपोर्ट के पास हैं. तब 28 फरवरी को एक विशेष पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई, जिसके बाद तीन मार्च को हवाई अड्डे पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस टीम ने उनके पासपोर्ट बरामद कर लिए हैं, जिससे उनकी कनाडा भागने की योजना की पुष्टि हो गई है. उनके अनुसार दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है तथा उनके नेटवर्क एवं सहयोगियों का पता लगाया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Watan Ke Rakhwale का 1 साल: India-China Border Dispute और Agniveer पर युवाओं के सवाल