यूपी : इंस्टा पर लड़की को प्रेम-जाल में फंसा किया ब्लैकमेल, लाखों रुपये ऐंठे; जबरन कराया धर्म परिवर्तन

तौफीक ने करीब 6 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए नागपुर की रहने वाली हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती हिंदू लड़की के लिए दुख और अत्याचार का सबब बन गई. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए तौफीक नाम के शख्स ने लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बनाया. फिर ब्लैकमेल करके लाखों रुपये भी ऐंठे. बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी बल्कि लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनाया गया. इस शादी से एक बच्चा भी हुआ मगर अब तौफीक लड़की को भगाकर दूसरी शादी करने की फिराक में है.

तौफीक ने सोशल मीडिया पर लड़की को फंसाया

यह मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के विशुनापुर का है. तौफीक ने करीब 6 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए नागपुर की रहने वाली हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया. इस मामले में लड़की का आरोप है कि तौफीक ने पहले उससे दोस्ती की और फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया. जिसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो भी बनाया.

ब्लैकमेल कर लाखों ऐंठे, लड़की को हिंदू से मुस्लिम बनाया

इसके बाद इसी वीडियो के जरिए तौफीक ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि तौफीक नाम का लड़का उसकी वीडियो दिखाकर उसके साथ सालों से शारीरिक संबंध बनाता रहा और उससे लाखों रुपये ऐंठता रहा, जब करीब 3 साल बीत गए तो तौफीक ने हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर उसे मुस्लिम बनाया और उससे निकाह कर लिया. ज़ब कुछ दिन बाद लड़की मां बनी तो तौफीक उसे छोड़कर फरार हो गया.

Advertisement

लड़की ने लगाए ये गंभीर आरोप

लड़की जैसे-तैसे तौफीक के घर जा पहुंची, जहां पर उसके साथ करीब तीन साल से परिवारवालों ने खूब अत्याचार किया. यहां तक कि उसे किसी दूसरे के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाने लगा. यही नहीं उस पर गाय का मांस खाने के लिए दबाव बनाया गया. लड़की से लगातार पैसे मांगे जाते रहे और उसके डेढ़ साल के बच्चे को खाने के लिए कुछ नहीं दिया जाता है, जिसको लेकर पीड़ित महिला के द्वारा कई बार इकौना थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई.

Advertisement

इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. लेकिन अब ज़ब मामला जिले के मीडिया कर्मियों के बीच पहुंच गया तो पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी पति तौफीक के साथ परिवार के 5 लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द उत्तम का कहना है कि मामले को दर्ज कर एक्शन लिया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Shubhanshu Shukla की घर वापसी शुरू, Space Station से अलग हुआ Dragon Capsule
Topics mentioned in this article