गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पुलिस को लूटने की कोशिश कर रहे तीन युवक पकड़े गए

यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे तीन युवकों ने पुलिस गश्ती दल को घेर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुरुग्राम:

केएमपी एक्सप्रेसवे पर पुलिस टीम को आम नागरिक समझकर बंदूक के बल पर लूटने की कोशिश करने वाले तीन युवकों को पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों की पहचान शाहिद उर्फ ​​पोला, इमरान और आमिर के रूप में हुई है.

ये सभी नूंह जिले के धुलावत गांव के रहने वाले हैं. उनके खिलाफ सदर तौरू पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. उनके कब्जे से एक देशी तमंचा, एक कारतूस, एक लोहे की रॉड और एक डंडा बरामद किया गया.

यह घटना सोमवार रात को उस समय हुई जब कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर धुलावट टोल प्लाजा से करीब एक किलोमीटर आगे तीन युवकों ने पुलिस गश्ती दल को घेर लिया.

जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया, 'आरोपियों ने हथियार लहराते हुए पुलिस वाहन को रोका. उनमें से एक ने चालक की गर्दन पर तमंचा लगा दिया और कहा, ‘तुम्हारे पास जो कुछ भी है, निकालो'. जब चालक ने कार की लाइट जलाई, तो तीनों ने भागने की कोशिश की, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि वे पुलिस हैं, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. जांच में खुलासा हुआ की तीनों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है.

Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article