दिल्ली के रोहिणी में टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के तीन गैंगस्टर गिरफ्तार

अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के गुर्गे हत्या के मामले में गवाहों की हत्या करने वाले थे

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दिल्ली पुलिस ने गैंग के सदस्यों को रोहिणी से गिरफ्तार किया.
नई दिल्ली:

अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गिरोह के गैंगस्टरों राहुल उर्फ ​​रंगा, रोहित और हरिओम उर्फ ​​अंकित को दिल्ली के रोहिणी में गिरफ्तार कर लिया गया है. वे एक हत्या के मामले ये चश्मदीद गवाहों की हत्या करने वाले थे. इनके कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो सिंगल-शॉट पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए गए हैं.

आरोपी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट आदि के कई जघन्य मामलों में शामिल रहे हैं.

सन 2020 में दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी आंचल नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जो कि टिल्लू ताजपुरिया का करीबी सहयोगी था. गैंगस्टर सुनील उर्फ ​​टिल्लू को आशंका थी कि परवेश, जो कि गोगी और दिनेश कराला का करीबी सहयोगी है और तिहाड़ जेल में बंद है, वह इस हत्या के पीछे है.  इसलिए उसने बदला लेने की कसम खाई और अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का निर्देश दिया.

नितेश की हत्या के मामले में प्रीति और दिनेश हैं गवाह

इसके बाद 2021 में टिल्लू गैंग के सदस्यों ने नितेश की उसके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. नितेश की भाभी प्रीति उस घटना की चश्मदीद गवाह है. इस मामले में दिनेश भी गवाह था. 

जांच के दौरान पांच आरोपियों अक्षय मलिक, सूरज लाकड़ा उर्फ ​​गुल्लू,  सुनील उर्फ ​​टिल्लू,  मोहित उर्फ ​​चिचड़ और  राकेश उर्फ ​​राका को गिरफ्तार किया गया. मोहित उर्फ ​​चिचड़ सुनील उर्फ ​​टिल्लू का करीबी सहयोगी है और अभी उसी हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है.  इसलिए उसके छोटे भाई रोहित उर्फ ​​जानू ने राहुल उर्फ ​​रंगा और हरिओम उर्फ ​​अक्की के साथ मिलकर प्रीति और दिनेश की हत्या की योजना बनाई.

मोहित उर्फ ​​चिचड़ पर तिहाड़ जेल में हुआ था हमला

हाल ही में मोहित उर्फ ​​चिचड़ पर तिहाड़ जेल नंबर 3 में चाकुओं से हमला किया गया था और वह उस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे आशंका है कि दिनेश कराला के इशारे पर उनके गुर्गों ने उन पर हमला किया है.

इसलिए रोहित उर्फ ​​जानू, राहुल उर्फ ​​रंगा और हरिओम उर्फ ​​अक्की ने बदला लेने की कसम खाई और इंद्रजीत और राहुल माथुर के साथ मिलकर कराला के करीबी सहयोगियों की हत्या करने की योजना बनाई. लेकिन दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने उन्हें रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां
Topics mentioned in this article