बेटे ने पिता की हत्या की, मां की मदद से शव के छह टुकड़े करके उन्हें अलग-अलग जगह फेंका

दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह का ही एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया, नौसेना के एक पूर्व कर्मी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और बेटा गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बरुईपुर (पश्चिम बंगाल):

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की तरह का ही एक मामला पश्चिम बंगाल में सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकडे़ करके उन्हें अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. पुलिस ने पश्चिम बंगाल में नौसेना के एक पूर्व कर्मी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है. दक्षिण 24 परगना जिले की बरुईपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों का दावा है कि नौसेना के पूर्वी कर्मी उज्ज्वल चक्रवर्ती लगातार उन्हें प्रताड़ित किया करते थे.

पुलिस के मुताबिक, चक्रवर्ती के बेटे ने 12 नवंबर को अपने बुरईपुर स्थित घर में उन्हें धक्का दिया था जिसके बाद उनका सिर एक कुर्सी से टकरा गया था और वह बेहोश हो गए थे. उन्होंने बताया कि इसके बाद बेटे ने कथित रूप से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी. बेटा एक पॉलीटेक्निक में बढ़ईगिरी / काष्ठकला का छात्र है. चक्रवर्ती (55) 12 साल पहले नौसेना से सेवानिवृत्त हो गए थे. 

पुलिस के अधिकारी ने बताया, “चक्रवर्ती की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी और बेटा उनके शव को स्नानघर में ले गए. इसके बाद उनके बेटे ने बढ़ईगिरी की क्लास किट से आरी निकाली और शव को छह हिस्सों में काट दिया और उन्हें आसपास के इलाकों में फेंक दिया.”

Advertisement

उन्होंने कहा कि बेटे ने शव के टुकड़ों को प्लास्टिक में लपेटा और अपनी साइकिल से कम से कम छह चक्कर लगाए और 500 मीटर दूर उन्हें खास मल्लिक और देहिमेदान मल्ला इलाकों से फेंक दिया. उन्होंने कहा, “चक्रवर्ती के दोनों पैर कूड़े के ढेर से मिल गए हैं जबकि उनके सिर और पेट को देहिमेदान मल्ला के तालाब में फेंका गया था.” उनके शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

मां-बेटा पुलिस के शक के दायरे में तब आए जब उन्होंने 15 नवंबर की सुबह चक्रवर्ती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “जिस वक्त वे बरुईपुर थाने आए थे, उसने हमारे ज़ेहन में शक पैद किया. हमें उनके बयानों में खामियां मिलीं और उनसे पूछताछ की. आखिरकार बेटे ने जुर्म कुबूल कर लिया.”

Advertisement

शुरुआती जांच में सामने आया है कि चक्रवर्ती ने एक परीक्षा में बैठने के लिए अपने बेटे को तीन हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ. अधिकारी ने बताया, “चक्रवर्ती ने अपने बेटे को थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने अपने पिता को धक्का दिया और वह कुर्सी से सिर टकराने की वजह से गिर पड़े और बेहोश हो गए. इसके बाद बेटे ने उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी.”

Advertisement

दिल्ली में भी हाल ही में इसी तरह से हत्या कर शव के टुकड़े करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे रहा और उन्हें आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर Opposition का एकजुट होने की बातें-शोक बंद, Politics शुरू? | Baat Pate Ki
Topics mentioned in this article