गुरुग्राम सेक्टर 50 निरवाना सोसाइटी में लिफ्ट में बन्द होने पर गार्ड अशोक और लिफ्टमैन के साथ मारपीट करने वाले वरुण नाथ पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी वरुण नाथ पर आईपीसी धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 323 मतलब जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना, 506 मतलब जान से मारने की धमकी देना. ये दोनों ही सेक्शन जमानती हैं और तीन साल से कम सजा वाले है. तीन साल से कम सजा वाले सेक्शन में आरोपी को थाने में इंवेस्टिगेशन ज्वाइन कराकर थाने से ही जमानत दे दी जाती है है. इस मामले में भी आरोपी वरुण को कल थाने में इंवेस्टिगेशन ज्वाइन कराकर जमानत दे दी गई है.
क्या है पूरा मामला
गुरुग्राम के सेक्टर 50 के द क्लोज N सोसायटी के गार्ड अशोक कुमार की टावर 12 में रहने वाले रेजिडेंट वरुण नाथ ने लिफ्ट में फंसने के बाद पिटाई कर दी थी. यही नहीं, लिफ्ट ठीक करने आए लिफ्ट मैन को भी नहीं बख्शा. घटना सोमवार सुबह सवा सात बजे की थी, जब वरुण नाथ टावर 12 की लिफ्ट में फंस गया. वहीं जैसे ही वह लिफ्ट से बाहर निकले तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया. जिसके बाद केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था.
When a person gets trapped in the lift in Nirvana Country Society of #Gurugram, the man slapped the guard when he got out of the lift. pic.twitter.com/x7AkQlZPPQ
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) August 29, 2022
वहीं, इस घटना के विरोध में सोसाइटी के अन्य गार्डों ने भी विरोध जताया है. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी कर अपना आक्रोश प्रकट किया है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के सरकारी स्कूल में सिर पर सीलिंग फैन गिरने से छात्रा घायल
VIDEO: ट्विन टावर ध्वस्त होने से निकला 80 हजार टन मलबा, तीन महीने में ठिकाने लगाने की तैयारी