किशोरी से पहले रेप, फिर आरोपी और उसकी मां ने दूसरे मर्दों से संबंध बनाने को किया मजबूर : पुलिस

जरीपटका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मां और बेटे के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक धमकी देने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किशोरी से रेप के लिए मां और बेटे को नामजद किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर)
नागपुर:

मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले 22 वर्षीय एक युवक और उसकी मां पर महाराष्ट्र के नागपुर के जरीपटका की एक किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने कहा कि किशोरी एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म का हिस्सा है और मई में भोपाल गई थी. वहीं वह आरोपी अभिषेक कुरील से मिली थी, जिसने उसे दोस्ती के जाल में इसे फंसाया और उसके साथ बलात्कार किया.

अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी की मां रजनी (45) पर भी मामला दर्ज किया गया है क्योंकि दोनों ने लड़की को अन्य पुरुषों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. आरोप है कि इनलोगों ने लड़की का मोबाइल फोन चुराने के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं.

जरीपटका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मां और बेटे के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक धमकी देने और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं.

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan