मध्य प्रदेश में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने पर शिक्षक को निर्वस्त्र कर पीटा गया: पुलिस

अधिकारियों के मुताबिक, घटना बुधवार सुबह तुकोगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और बाद में समूह ने आरोपी शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक को संस्थान में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में लोगों ने नग्न कर पीटा. पुलिस ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, ये घटना बुधवार सुबह तुकोगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और बाद में लोगों के समूह ने आरोपी शिक्षक को पुलिस को सौंप दिया.

तुकोगंज पुलिस स्टेशन प्रभारी जीतेंद्र यादव ने एएनआई को बताया, "एक नाबालिग लड़की जो NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी, वो एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती थी. इसी कोचिंग संस्थान के शिक्षकों में से एक, जिसकी पहचान विवेक के रूप में हुई, उसने उसे एक कैफे में बुलाया और उसे छुआ. वहीं एक अन्य शिक्षक शैलेन्द्र ने भी नाबालिग को धमकी दी.'' उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी शिक्षकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस स्टेशन प्रभारी जीतेंद्र यादव ने कहा, "इसके अलावा, हम उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहे हैं जो आरोपी शिक्षक शैलेन्द्र को निर्वस्त्र करके और पीटने के बाद पुलिस स्टेशन लाए थे."

ये भी पढ़ें : भाई की मौत पर बहन अनुकंपा के आधार पर नौकरी का दावा नहीं कर सकती: कर्नाटक हाईकोर्ट

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र: पुणे में आज से RSS की तीन दिन की अहम बैठक, मोहन भागवत और जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद

Featured Video Of The Day
Indian Of The Year 2025: NDTV इंडियन ऑफ द ईयर में Aryan Khan
Topics mentioned in this article