सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणू सिन्हा का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
नोएडा के पॉश इलाके में मशहूर महिला वकील की लाश उनकी कोठी के अंदर मिली है. करीब 61 वर्षीय महिला वकील रेणू सिन्हा का शव घर के बाथरूम में मिला. मृतक रेनू सिन्हा सुप्रीम कोर्ट की वकील थीं.
रेणू सिन्हा के भाई और अन्य परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित कोठी का दरवाजा खुलवाया था. कोठी के अंदर महिला वकील का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला.
वकील रेणू सिन्हा इस कोठी में पति के साथ रहती थीं. जब यह घटना हुई तब उनके पति मकान में मौजूद नहीं थे.
थाना सेक्टर 20 की पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. नोएडा पुलिस के अनुसार टीम गठित करके जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
UP Politics: Delhi पहुंचे CM Yogi, PM Modi और JP Nadda से की मुलाकात | Breaking News