नोएडा में सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की संदिग्ध मौत, कोठी के अंदर मिला शव

करीब 61 वर्षीय महिला वकील रेणू सिन्हा का शव घर के बाथरूम में मिला, नोएडा पुलिस जांच के लिए टीम गठित करेगी

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणू सिन्हा का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

नोएडा के पॉश इलाके में मशहूर महिला वकील की लाश उनकी कोठी के अंदर मिली है. करीब 61 वर्षीय महिला वकील रेणू सिन्हा का शव घर के बाथरूम में मिला. मृतक रेनू सिन्हा सुप्रीम कोर्ट की वकील थीं.

रेणू सिन्हा के भाई और अन्य परिजनों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर नोएडा के सेक्टर 30 में स्थित कोठी का दरवाजा खुलवाया था. कोठी के अंदर महिला वकील का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. 

वकील रेणू सिन्हा इस कोठी में पति के साथ रहती थीं. जब यह घटना हुई तब उनके पति मकान में मौजूद नहीं थे. 

थाना सेक्टर 20 की पुलिस और सीनियर अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. नोएडा पुलिस के अनुसार टीम गठित करके जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Delhi Capitals के हारते ही GT, RCB, PBKS को मिला Playoffs का Ticket
Topics mentioned in this article