उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव; एक कोच का शीशा टूटा, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास पथराव किया गया, हरिद्वार जिले का आरोपी सलमान गिरफ्तार

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पत्थरबाजी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस का एक कांच टूट गया,
नई दिल्ली:

उत्तराखंड में गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना हुई. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया. इससे वंदे भारत ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. पथराव होने पर उस कोच में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया. देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन संख्या 22546 पर लक्सर मुरादाबाद रेल खंड पर खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास पथराव किया गया. 

ट्रेन के कोच सी-6 पर पत्थरबाजी की गई. पत्थर लगने से कोच का शीशा टूट गया. वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर की ओर से घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी गई. सूचना के बाद रेलवे का अमला हरकत में आया. सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उप निरीक्षक कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह और कांस्टेबल पुनीत तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. 

आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पथराव करने वाला आरोपी सलमान पुत्र शहनाज 22 साल का है. वह हरिद्वार जिले के कोतवाली लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी है. लक्सर आरपीएफ निरीक्षक रवि कुमार सिवाच ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि, मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जांच की जाएगी.

Featured Video Of The Day
India Wins Semifinal Against Australia: World Cup 2023 की हार का बदला पूरा, अब Final की बारी