भुवनेश्वर में छह कुत्तों को कथित तौर पर जहर देकर मारा गया

‘पीपुल फॉर एनिमल्स’ के जीवन बी. दास ने शिकायत में कहा कि ऐसा संदेह है कि कुत्तों को जहर मिला हुआ खाना खिलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
भुवनेश्वर:

भुवनेश्वर में अज्ञात लोगों ने छह कुत्तों को कथित तौर पर खाने में जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी दी. घटना सोमवार को मैत्री विहार थाना क्षेत्र के चंद्रशेखरपुर इलाके में हुई और एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. ‘पीपुल फॉर एनिमल्स' के जीवन बी. दास ने शिकायत में कहा कि ऐसा संदेह है कि कुत्तों को जहर मिला हुआ खाना खिलाया गया है.

शिकायत के अनुसार, ‘‘ कुत्तों की हत्या गैरकानूनी है और इसमें सजा व जुर्माना दोनों का प्रावधान है. '' मैत्री विहार थाने के प्रभारी प्रियदर्शिनी नंदा ने बताया कि इलाके लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, बेहरामपुर में एक स्कूटी के पीछे कुछ कुत्तों के दौड़ने से दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो गया तथा सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकरा गया. हादसे में स्कूटी पर सवार दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लड़की को अमेरिकन बुली डॉग ने काटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ये भी पढ़ें : दिल्ली में तेज आवाज में संगीत बजाने का विरोध करने वाली गर्भवती महिला को पड़ोसी ने मारी गोली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi के Sadar Bazar में Drugs के काले कारोबार का पर्दाफाश, काम आई पुलिस की ये रणनीति | Delhi News
Topics mentioned in this article