श्रद्धा मर्डर केस : फ्लैट से हथियारनुमा वस्तु समेत मिले कई अहम सुराग, सख्ती के बाद सच उगल रहा आफताब

फोरेंसिक टीम का दावा है कि आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने हुए होंगे, उन पर खून के धब्बे अब तक जरूर होंगे. श्रद्धा और आफताब के उस दिन के पहने हुए कपड़े अबतक बरामद नहीं हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस को कत्ल वाले दिन श्रद्धा और आफताब के पहने हुए कपड़ों की तलाश है.

श्रद्धा हत्याकांड मामले में हेवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल हुआ है. दिल्ली पुलिस की सख्ती से हो रही पूछताछ में आफताब अब सच बोलने लगा है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब ने घर से बरामद कई अहम सुराग करवाए हैं. आफताब की निशानदेही पर घर से हथियार वस्तु चीज मिली है.

पुलिस को शक है कि क्या इसका भी इस्तेमाल तो शव के टुकड़े करने में नहीं हुआ? पुलिस सूत्रों ने बताया कि आफताब को इंटरनेट के जरिये यह पता था कि किसी मरे हुए इंसान के शव के टुकड़े करते वक्त खून का फव्वारा जरूर निकलता है और वो खून के छीटें कुछ फिट तक जाकर गिर सकते हैं. इसलिए उसने शव के टुकड़े करने वाली जगह के आसपास कई फिट तक एक खास तरह के एसिड से तमाम खून के धब्बे मिटा दिए.

हालांकि, फोरेंसिक टीम का दावा है कि आफताब ने कत्ल वाले दिन जो कपड़े पहने हुए होंगे, उन पर खून के धब्बे अब तक जरूर होंगे. श्रद्धा और आफताब के उस दिन के पहने हुए कपड़े अबतक बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस ने घर के तमाम कपड़ों में उन कपड़ों की तलाश की, ताकि कोई सुराग उन कपड़ों से मिल जाए. हालांकि, गुरुग्राम से काली पॉलीथिन में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

यह भी पढ़ें-

"उसकी चोट देखकर तो मैं टूट गया था...": श्रद्धा वालकर के पूर्व सहकर्मी
Hate Speech पर बनी नई ट्विटर नीति, Trump और Resignations पर भी एलन मस्क ने दिए जवाब
G-20 सम्मेलन में भारत और पीएम मोदी की भूमिका से अमेरिका गदगद, दिल खोलकर की तारीफ