शूटआउट @ यूनिवर्सिटी: लॉ के छात्र ने मेडिकल स्टूडेंट को मारी गोली, गर्लफ्रेंड का था विवाद

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक का नाम विनीत है जो MBBS फाइनल ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पार्क के बाहर विनीत और लक्की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद लक्की ने विनीत पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनीत घायल हो गया. आनन-फानन में विनीत को यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मृतक का नाम विनीत है जो MBBS फाइनल ईयर का छात्र था.
गुरुग्राम:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में शूटआउट की खबर है. गुरुग्राम के फर्रुखनगर स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार (8 अक्टूबर) को मेडिकल के फाइनल ईयर के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉ में पढ़ाई करने वाले लक्की नाम के छात्र पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. शुरुआती जांच में गर्लफ्रैंड का विवाद बताया जा रहा है.

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मृतक का नाम विनीत है जो MBBS फाइनल ईयर का छात्र था. पुलिस के मुताबिक यूनिवर्सिटी में पार्क के बाहर विनीत और लक्की के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद लक्की ने विनीत पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनीत घायल हो गया. आनन-फानन में विनीत को यूनिवर्सिटी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

वारदात को अंजाम देने के बाद लक्की और उसके दोस्त मौके से फरार हो गए. मृतक विनीत यूनिवर्सिटी में मेडिकल की फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहा था और यूपी के शामली का रहने वाला था.पुलिस ने इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी से कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है.

गुरुग्राम: कैमरे में कैद गन प्वाइंट पर कैब लूट की वारदात, हरिद्वार जाने के लिए बुक की थी गाड़ी

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लक्की और विनीत के बीच किसी छात्रा को लेकर आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद लक्की ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस यूनिवर्सिटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इसके अलावा जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस वक्त जो लोग वहां मौजूद थे उनसे भी पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले की तफ्तीश को पूरा कर लिया जाएगा.

गुरुग्राम : 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारे लगवाने वाले पिता के खिलाफ FIR, हो सकती है जेल

एसजीटी यूनिवर्सिटी में हुए गोलीकांड के बाद जहां छात्रों में भय का माहौल है तो वहीं यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. 

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा