Exclusive: सुनील शादीशुदा था, जबरन शादी का बना रहा था दबाव...मॉडल शीतल की बहन का दावा

 नेहा ने आरोप लगाया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था, दो बच्चों का पिता था, फिर भी वह शीतल से जबरन शादी करना चाहता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

हरियाणा के चर्चित मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी मर्डर केस में अब उसकी बहन नेहा ने बड़ा खुलासा किया है. एनडीटीवी से विशेष बातचीत में  नेहा ने आरोप लगाया कि आरोपी सुनील पहले से शादीशुदा था, दो बच्चों का पिता था, फिर भी वह शीतल से जबरन शादी करना चाहता था. शीतल के मना करने पर वह उसका पीछा करता था और अंततः इसी जुनून में उसकी जान ले ली. आइए जानते हैं नेहा ने क्या-क्या बताया. 

सवाल: शीतल सुनील को कब से जानती थी और कैसे दोनों संपर्क में आए?
जवाब: सर, ये करनाल में सुनील के होटल में काम करती थी, वहीं से जान-पहचान हुई थी. काफी पहले से जानते थे एक-दूसरे को. सुनील मेरी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन जब शीतल को पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, तो उसने दूरी बना ली. लेकिन सुनील उसका पीछा नहीं छोड़ता था.

सवाल: ये रिश्ता कितने साल से चल रहा था?
जवाब: करीब 4 साल से जानते थे एक-दूसरे को.

सवाल: जिस दिन यह घटना हुई, आपकी बहन कितने बजे गई थी और क्या उसने आपसे संपर्क किया था?
जवाब: शीतल अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी. दोपहर में घर से निकली थी और कहा था कि शूट पर जा रही हूं. बाद में पता चला कि सुनील उसे कार में लेकर गया था. मुझे नहीं पता कि उसने घर से बिठाया या रास्ते से उठाया.

सवाल: क्या उस दिन शीतल ने आपको फोन किया था? क्या बातचीत हुई?
जवाब: हां, उसने 10 बजे कॉल किया था, कहा  "दीदी खाना बना लो, भूख लगी है, जल्दी घर आ रही हूं." फिर 11 बजे कॉल आया, बोली  "दीदी मुझे किसी ने चोट मार दी है." मैं समझी मजाक कर रही है. फिर वीडियो कॉल की, खून दिख रहा था. तभी किसी ने उसका फोन छीन लिया. वह चिल्ला रही थी  “सुनील, मेरा फोन दे दो.” फिर फोन स्विच ऑफ हो गया.

सवाल: आपको क्या लगता है, सुनील ने हत्या क्यों की?
जवाब: क्योंकि मेरी बहन उससे शादी नहीं करना चाहती थी. सुनील पहले से शादीशुदा था. इसी कारण उसने मेरी बहन की हत्या कर दी.

सवाल: अब आप क्या चाहती हैं?
जवाब: मेरी बहन चली गई, लेकिन मैं चाहती हूं कि उस दरिंदे को सजा मिले कड़ी से कड़ी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada: Oakville के Film Theatre में फायरिंग और आगजनी, खालिस्तानी आतंकियों पर हमले का शक | Breaking
Topics mentioned in this article