ऋषिकेश रिसॉर्ट मर्डर केस : SIT तीनों आरोपियों से सवालों के जरिए उगलवाएगी राज

ऋषिकेश हत्याकांड में SIT ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया, लड़की के दोस्त के सामने आरोपियों से की जाएगी पूछताछ

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एसआईटी चीप रेणुका देवी और उनकी टीम ऋषिकेश हत्याकांड की जांच कर रही है.
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के ऋषिकेश रिसॉर्ट मर्डर केस (Rishikesh resort murder case) में SIT ने तीनों आरोपियों को तीन दिन की रिमांड पर लिया है. अब SIT इन तीनों आरोपियों से वारदात के वे सभी राज उगलवाएगी जो इन आरोपियों ने गिरफ्तारी के समय नहीं उगले हैं. पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित से पूछताछ के लिए SIT ने सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है. इनके जवाब अब इन तीनों से लिए जाएंगे.

इसके अलावा सूत्रों की माने तो तीनों का आमना-सामना लड़की के दोस्त से भी करवाया जाएगा क्योंकि लड़की का दोस्त ही वह शख्स है जिसने कत्ल के बाद इन तीनों से आखिरी बार बात की थी. अब तक की पुलिस की जांच के मुताबिक यह तीनों लड़की के दोस्त से झूठ बोल रहे थे. 

आमना-सामना करवाकर पुलिस इनसे सच जानने की कोशिश करेगी. इसके अलावा पुलिस इनको मौका-ए-वारदात पर ले जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी करवाएगी. SIT चीफ रेणुका देवी के नेतृत्व में यह जांच चल रही है. 

ऋषिकेश रिजॉर्ट में होती थीं घिनौनी हरकत : पूर्व कर्मचारी का आरोप

Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News
Topics mentioned in this article